Crime

चौकीदार को 6 अज्ञात लड़कों ने पहले बनाया बंधक फिर डेयरी में की लूटपाट…

May 15, 2025 328 0 0


कैथल (रमन सैनी) कलायत क्षेत्र से एक डेयरी में चौकीदार को बंधक बनाकर सामान चोरी करने के मामले की जांच थाना कलायत पुलिस के एसआई शक्ति की टीम द्वारा करते हुए आरोपी श्याम नगर जिला जींद निवासी प्रीतम को नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया। कलायत निवासी लीला राम की शिकायत अनुसार 14 अगस्त 2023 को करीब रात के 12 बजे 6 अज्ञात लड़के लाठी डंडे लेकर मुझे बंधक बनाकर डेयरी से ट्रांसफार्मर के अंदर का सामान व तेल तथा एक एलईडी चोरी कर ले गए। जिस बारे थाना कलायत में मामला दर्ज कर लिया गया।

                     उपरोक्त मामले में पहले ही 3 आरोपी काबू कर लिए गए थे। आरोपी इससे पूर्व किसी अन्य मामले में जींद जेल में बंद था, जिसकी उक्त मामले में गिरफ्तारी के लिए माननीय न्यायालय की मार्फत प्रोडक्शन वारंट जारी करवाए गए थे। आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया। व्यापक पूछताछ आरोपी को अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।


Tags: 6 unknown boys first held the watchman hostage and then looted the dairy... Categories: kalayat, कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!