कैथल, 20 नवंबर: सरकारी आदेशों की अवहेलना करके धान के अवशेष जलाने के अलग अलग 6 मामलों की जांच दौरान 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। थाना कलायत पुलिस के एसआई रामबीर, एचसी राजेश कुमार, एएसआई संजय व एएसआई कुलदीप की टीम द्वारा आरोपी बालू निवासी महेंद्र सिंह, उझाना जिला जींद निवासी शमशेर सिंह, डिफेंस कालोनी कैथल निवासी साजन उर्फ काला व ढुंढवा निवासी जितेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया। एक अन्य मामले में थाना शहर पुलिस के एएसआई संदीप सिंह की टीम द्वारा आरोपी पट्टी अफगान कैथल निवासी ओमप्रकाश को गिरफ्तार किया गया। 6वें मामले में थाना पूंडरी पुलिस के एचसी चरण सिंह की टीम द्वारा आरोपी पूंडरी निवासी प्रदीप को गिरफ्तार किया गया। कृषि अधिकारी की शिकायत अनुसार उपरोक्त आरोपियों द्वारा पराली के अवशेष जलाकर सरकारी आदेशों की अवहेलना की गई थी। जिस बारे अलग अलग थानों में मामले दर्ज किए गए। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
Leave a Reply