समाजसेवा में आगे आएं सभी लोग, एक-दूसरे का करें सहयोग : रामकुमार
कैथल (सुखविंद्र सैनी) : गांव खानपुर के रहने वाले समाजसेवी रामकुमार सैनी नंबरदार ने कैथल निवासी एक आर्थिक रूप से कमजोर महिला को आर्थिक रूप से सहायता देकर मानवता का परिचय दिया। इस दौरान उन्होंने महिला को मकान के कागजात सौंप कर समाज मे अच्छा संदेश देने का प्रयास किया है।
रामकुमार सैनी खानपुर जोकि नंबरदार प्रतिनिधि हैं और शहर में प्रॉपर्टी व फाइनेंस का काम करते हैं, उन्होंने बताया कि कुछ वर्षों पहले कोरोना काल के दौरान कैथल शहर की एक कॉलोनी निवासी एक महिला भावना का बेटा बीमारी के कारण गुजर गया तब उन्हें 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद की जरूरत पड़ी तो रामकुमार समाजसेवी ने बिना देर लगाए उन्हें 50 हजार रुपये दे दिए। उसके बाद फिर महिला ने 50 हजार रुपये की मदद मांगी, तब भी रामकुमार ने उनकी मदद की। इस दौरान महिला ने अपने मकान के कागज रामकुमार को दिए कहा कि यदि मैं पैसे ना दे पाऊं तो आप यह मकान रख लेना परंतु चार साल के दौरान भी उपरोक्त महिला पैसे देने में समर्थ नहीं हुई, जिस पर रामकुमार ने न केवल उन पैसों का ब्याज माफ किया बल्कि मूल राशि को भी माफ कर दिया और उनके मकान के कागज सुरक्षित उस महिला को लौटाए। महिला भावना ने कहा कि आज समाज में रामकुमार जैसे समाजसेवी लोगों की जरूरत है, जिन्होंने बिना किसी जान पहचान के उन्हें बीमारी व संकट के दिनों में आर्थिक मदद दी थी। अब तक पैसे का कहीं से भी सिस्टम न बन पाने के बावजूद रामकुमार ने मकान भी उन्हें सौंप दिया है ताकि वे अपने परिवार का पालन-पोषण आराम से कर सकें। उन्होंने कहा कि कर्ज चढ़ा होने के कारण उन्हें अक्सर परेशानी रहती थी और बीमारी के कारण भी आर्थिक स्थिति कमजोर हो रही थी। रामकुमार ने कभी ना तो पैसे देने का दबाव डाला और ना कभी मकान को लेकर कोई बात कही। आज अचानक ही मकान के कागज भी सौंप दिए, जिसके लिए भी वे उनका धन्यवाद करते हैं। नम्बरदार प्रतिनिधि रामकुमार ने कहा कि परमात्मा की दया से उनके पास सब कुछ है और वे ऐसे लाचार, जरूरतमंद लोगों की मदद करना पसंद करते हैं। यदि कोई इस प्रकार का मामला उनके सामने आता है और वह ब्याज देने में असमर्थ होता है तो उनसे ब्याज भी नहीं लेते हैं और कुछ केस तो ऐसे होते हैं जो मूलधन भी नहीं लौटा पाते इसलिए इस जरूरतमंद महिला की मदद करना उन्हें मुनासिब समझा। उन्होंने कहा कि जो मकान के कागजात उनके पास रखे थे, उन्हें बिना किसी पैसे के वापस दे दिया है और ऐसा करके उन्हें काफी सुकून का अनुभव हुआ है। रामकुमार ने कहा कि उनके मन में एक भाव है कि सभी लोग एक दूसरे का सहयोग करें, आर्थिक संकट किसी को भी हो सकता है। रामकुमार खानपुर इससे पहले भी भंडारा, मंदिर निर्माण और अन्य धार्मिक व सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर भाग लेते हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी सामाजिक कार्यों के लिए कभी कदम पीछे नहीं हटाएंगे। इस मौके पर विजय सैनी, बॉबी पहलवान, सोनू, पवन, शुभम, आकाश आदि मौजूद रहे।
Leave a Reply