कैथल, 31 जनवरी ( सैनी) : संपती विरुध अपराधियों पर एसपी राजेश कालिया के आदेशानुसार शिकंजा कसते हुए राइस मिल से चोरी करने के मामले की जांच सीआईए-1 पुलिस प्रभारी एसआई पारस की अगुवाई में एएसआई बिजेंद्र सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी थानेसर निवासी साहिब सिंह उर्फ साबा, गांधी नगर कुरुक्षेत्र निवासी गुलाब तथा गुरप्रित सिंह उर्फ संता व मछरौली जिला कुरुक्षेत्र निवासी हरजिंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गांव कैलरम निवासी बेदप्रकाश की शिकायत अनुसार 14 जनवरी की रात को अज्ञात व्यक्ति उनके जींद रोड़ कैथल स्थित लेखराज राइस मिल का ताला तोड़कर लगभग 2 लाख रुपये का सामान चोरी कर ले गया। जिस बारे थाना तितरम में मामला दर्ज कर लिया गया था। आरोपियों के कब्जे वारदात में प्रयुक्त आयशर कैंटर बरामद किया गया है। सभी आरोपी शुक्रवार को अदालत मे पेश किए जाएंगे।
बुजर्ग व्यक्ति से ठगी करने के मामले में सीआईए 1 पुलिस द्वारा आरोपी काबु
बुजर्ग व्यक्ति से ठगी करने के मामले की जांच सीआईए 1 पुलिस प्रभारी एसआई पारस की अगुवाई में एएसआई सुभाष सिंह की टीम द्वारा करते आरोपी गांव कठवाड़ निवासी राजेश को काबु कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया की फ्रासंवाला रोड़ कैथल निवासी मृत्युंजय मारुती शर्मा की शिकायत अनुसार उसके पिता डॉ. बिहारी लाल शर्मा सेवानिवृत्त डॉक्टर हैं। 25 जनवरी को सुबह साढ़े 10 बजे उसके पिता घर के सामने टहल रहे थे। उसी समय 20-30 साल का एक लड़का वहां पहुंचा। लड़का ने उसके पिता के पांव छू कर कहा कि मेरे पास 200 रुपए के नोटों का पैकेट है। आप इसके बदले में मुझे 500-500 रुपए के नोट दे दो आरोपी ने उसके पिता से 10 हजार रुपए ले लिए। रुपए लेने के बाद कहा कि आप मेरे साथ चलो मैं आपको बाइक पर वापस छोड़ जाउंगा। यह कहकर युवक उसके पिता को बाइक पर बैठाकर अपने साथ ले गया। इसके बाद आरोपी उसके पिता को राजकीय स्कूल के पास छोड़कर फरार हो गया। जिस बारे थाना शहर में मामला दर्ज कर लिया गया। आरोपी राजेश के कब्जे से 3 हजार रुपये तथा वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई। आरोपी शुक्रवार को अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Leave a Reply