कैथल, 2 जनवरी (रमन सैनी) डीसी प्रीति ने बताया कि हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा वित्त वर्ष के दौरान जिला के 45 युवाओं को स्वरोजगार शुरू करने हेतु 36 लाख 93 हजार रुपये का ऋण उपलब्ध करवाया है, जिसमें से दो लाख 58 हजार रुपए अनुदान राशि है। उन्होंने बताया कि निगम द्वारा अनुसूचित जाति के युवाओं को स्वरोजगार शुरू करने के लिए ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। जिला में वित्त वर्ष के दौरान डेयरी फार्मिंग के लिए 32 लाभार्थियों को 23 लाख पांच हजार रुपये, भेड़ पालन के लिए एक लाभार्थी को 98 हजार रुपये, सूअर पालन हेतु एक लाभार्थी को एक लाख रुपये, अपना व्यापार शुरू करने के लिए छह युवाओं को चार लाख 90 हजार रुपये, ब्यूटी पार्लर खोलने वाले एक लाभार्थी को एक लाख रुपये तथा एनएसकेएफडीसी स्कीम के तहत एक लाभार्थी को एक लाख रुपये का ऋ ण उपलब्ध करवाया गया। वहीं दिसंबर माह की बात की जाए तो 13 आवेदकों को विभिन्न स्कीमों के तहत 10 लाख रुपये का ऋण दिया गया।
Leave a Reply