पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद के दिशा निर्देश पर चलाई जा रही एक स्पेशल मुहिम के तहत साइबर सैल कैथल पुलिस द्वारा 45 व्यक्तियों के गुमशुदा महंगे मोबाइल फोन ट्रेस आउट करके बरामद कर लिए गये। जिन्हें 3 मार्च को एसपी मकसूद अहमद द्वारा कार्यालय पुलिस अधीक्षक में उनके मालिकों के सुपुर्द कर दिया गया। बरामद किए गये सभी 45 मोबाइल फोन करीब 7 लाख रुपए से ज्यादा मूल्य के आंके गए है। बरामद किए गए फोन के मालिकों में व्यापारी, मजदूर, विभिन्न विभागों के सरकारी कर्मचारी, कालेज विधार्थी, किसान व दुकानदार तथा आम पुरुष व महिलाएं शामिल है। अपने गुम हो चुके मोबाइल फोन के मिलने की उम्मीद गंवा चुके उक्त लोगों की प्रसन्नता देखते ही बनती थी, जो कैथल पुलिस का धन्यवाद करते थक नहीं रहे थे। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एसपी मकसूद अहमद के आदेश की अनुपालना करते हुए साइबर सेल इंचार्ज एसआई सत्यवान की अगुवाई में साइबर सैल द्वारा गुमशुदा मोबाइल फोन के मामलों की जांच के दौरान हरियाणा के विभिन्न अलग-अलग स्थानों से उन व्यक्तियों को ट्रेस किया गया, जो उक्त गुमशुदा फोन को लावारिश हालात में मिलने उपरांत यूज कर रहे थे। जिनके कब्जे से नियमानुसार कार्रवाई अंतर्गत पुलिस मोबाइल फोन जब्त कर लिए गये थे। उक्त सभी मोबाइल फोन 3 मार्च की सुबह एसपी मकसूद अहमद द्वारा कार्यालय पुलिस अधीक्षक में एक साधारण कार्यक्रम के दौरान उनके मालिकों को सौंप दिए गये। कार्यक्रम दौरान एसपी मकसूद अहमद ने कहा की किसी व्यक्ति के फोन गुम होने की शिकायत मिलने पर पुलिस द्वारा गुमशुदा फोन को ढूंढने का हर संभव प्रयास किया जाता है। हमारी साइबर सेल टीम ऐसी शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए आईएमईआई नंबर द्वारा मोबाइल में इस्तेमाल किए गए सिम की सहायता से लोकेशन को ट्रेस करती हैं। तकनीक का इस्तेमाल करते हुए पुलिस निरंतर लापता फोन को ढूंढ रही है। पुलिस टीम तकनीक का इस्तेमाल करते हुए लापता/गुम/चोरी हुए फोन का पता लगाने के लिए इनके एक्टिवेट होने तक लगातार ट्रैक करती रहती है। एसपी ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि अपना मोबाइल फोन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के गुम या चोरी होने पर किसी भी प्रकार के दुरुपयोग से बचने के लिए ऐसे मामलों की रिपोर्ट तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन में अवश्य करें। इस मौके पर अपने गुम हो चुके मोबाइल फोन के मिलने की उम्मीद गंवा चुके उक्त लोगों की प्रसन्नता देखते ही बनती थी, जो कैथल पुलिस का आभार प्रकट करते हुए थक नहीं रहे थे।
Leave a Reply