कैथल, 05 अगस्त (अजय धानियां ) एसपी अभिषेक जोरवाल के निर्देशानुसार जिला कैथल में ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वालों पर कड़ी निगरानी की जा रही है। ट्रैफिक एसएचओ की अगुवाई में ट्रैफिक पुलिस की अलग -अलग टीम बनाकर ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वालों के चालान काटे जा रहे है तथा साथ साथ आमजन को ट्रैफिक नियमों की पालना करने बारें भी जागरूक किया जा रहा है । जुलाई माह के दौरान भी यातायात पुलिस ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वालों से काफी सख्ती से पेश आई। जुलाई माह के दौरान यातायात पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने के मामले में 22 इम्पाउंड व्हीकलों सहित 4395 चालान किए गए। गत माह के दौरान पुलिस द्वारा चालको से 28 लाख 37 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस द्वारा मुख्य रूप से बिना हेलमेट के 436, ओवर स्पीड के 41, बिना सीट बेल्ट के 155, शराब पीकर ड्राइविंग के 11, ड्राइविंग करते समय मोबाइल प्रयोग के 2, तथा अंडर-एज के 5 चालान किए गए है, उपरोक्त सभी चालान आमजन के जानमाल की सुरक्षा के है। बुलेट बाईक से पटाखे की आवाज निकालकर क्षेत्र में दहशत पैदा करने वाले तथा मोडिफाईड साईलैंसर युक्त बुलेटो पर पुलिस पैनी नजर रखते हुए बुलेट के 23 चालान किए गए है। पुलिस द्वारा इस प्रकार की मोटरसाइकिलों पर निरंतर पैनी नजर रखने कारण अब सडक़ पर साईलैंसर की मार्फत पटाखे की आवाज निकालने अथवा मोडिफाईड साईलैंसर युक्त बुलेट बाइकों में भारी गिरावट आई है जिससे नागरिकों व कालोनी वासियों ने भी राहत की सांस ली है। एसपी अभिषेक जोरवाल ने कहा कि आमजन वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों के प्रति लापरवाही बरतते है जिस लापरवाही की वजह से हम खुद को दुसरो को और अपनें परिवार के साथ धोखा करते है जिससे कि जान माल का नुक्सान भी होता है। एसपी ने कहा कि पुलिस का उद्देश्य चालान काटने का नही है बल्कि आमजन की जिंदगी बचाना है। सडको पर होने वाली दुर्घटनाओं में होने वाले जानमाल के नुकसान को कम करने के लिए पुलिस कटिबद्ध है। समाज के एक जिम्मेदार व समझदार नागरिक होने के नाते ट्रैफिक नियमों की पालना करें खुद की जिंदगी और अपनें परिवार की जिन्दगी को सुरक्षित रखें ।
Leave a Reply