जुआ खेल रहे 4 आरोपी काबू, 53 हजार 100 रुपए नकदी बरामद
October 27, 2024 1184
0 1

कैथल, 27 अक्टूबर (रमन सैनी) असामाजिक तत्वों की धरपकड़ के लिए एसपी राजेश कालिया के आदेशानुसार चलाई जा रही मुहिम तहत थाना शहर पुलिस टीम द्वारा ताश से जुआ खेल रहे 4 आरोपियों को काबू कर लिया गया। जिनके कब्जे से 53 हजार 100 रुपए नकदी व 117 पत्ते ताश बरामद हुए। सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। थाना शहर एसएचओ इंस्पेक्टर बीर सिंह की अगुवाई में एएसआई दलबीर सिंह की की टीम को सांयकालीन गश्त दौरान एक गुप्त सूचना मिली कि चंदाना गेट कैथल रेलवे लाइन के पास एक खाली मकान में कुछ व्यक्ति ताश की मार्फत जुआ खेल रहे है। जिनको दबिश देकर काबू किया जा सकता है। सूचना विश्वसनीय होने कारण पुलिस द्वारा रेडिंग पार्टी का गठन करके नियमानुसार कार्रवाई तहत उक्त मकान पर दबिश दी गई, जो पुलिस द्वारा वहां ताश पत्तों की मार्फत जुआ खेल रहे आरोपी चंदाना गेट कैथल निवासी अजय कुमार व दुर्गेश, पुंज मोहला कैथल निवासी राजेश तथा माता गेट कैथल निवासी भारत भूषण को काबू कर लिया गया। जांच दौरान आरोपियों के कब्जे से 53 हजार 100 रुपए तथा 117 पत्ते ताश बरामद हुई। सभी आरोपियों के खिलाफ थाना शहर में मामला दर्ज करके पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
Tags: 100 cash recovered, 4 gambling accused caught, Rs 53
Categories: कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
Leave a Reply