अश्लील वीडियो बना ब्लैकमेल करने के मामले में 2 महिला आरोपियों सहित 4 काबु

November 19, 2023 2441 0 -4


कैथल (रमन सैनी) वीडियो के एवज में ब्लैकमेल करके पैसे लेने के मामले में थाना शहर पुलिस के एएसआई बलवान सिंह की टीम द्वारा आरोपी महिला माता गेट कैथल निवासी नीलमअर्जुन नगर कैथल निवासी नीलम तथा सिरटा रोड कैथल निवासी अभिषेक व गौरव को काबु कर लिया गया। थाना सदर क्षेत्र अंतर्गत एक गांव निवासी व्यक्ति की शिकायत अनुसार 12 नवंबर को उसके पास एक महिला की कॉल आईजिसने कहा कि आप कौन बोल रहे हो। उसके बाद उनकी बात होती रही। महिला ने उसे 15 नवंबर की शाम अर्जुन नगर कैथल उसके घर बुला लिया। उसकी अश्लील वीडियो बनाकर जबरदस्ती संबंध बनाए तथा 600 रुपए ले लिए। रास्ते में उसके पास फोन आया कि आपने मेरे साथ गलत काम किया है, पैसो दो वरना मै मुकदमा दर्ज करवाउंगी। उन्होने 6 लाख में बात को निपटाने की बात कही। उसके बात 3 लाख में निपटाने की बात कही। थाना शहर में मामला दर्ज करके पुलिस टीम द्वारा आगामी जांच दौरान नियमानुसार कार्रवाई तहत सभी आरोपियों को मौके पर 3 लाख रुपये लेते हुए काबू कर लिया गया। सभी आरोपी उक्त प्रकरण में शामिल है। सभी आरोपी रविवार को अदालत में पेश किए जाएगेजिनसे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।


Tags: 4 arrested including 2 female accused in case of blackmailing by making obscene video, blackmailing news kaithal, kaithal ashleel video viral news, kaithal crime news, kaithal police, kaithal sp upasana yadav Categories: कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!