कैथल में नशीली गोलियां रखने तथा सप्लाई करने वाले 4 आरोपी काबू

February 10, 2025 3442 0 3


कैथल, 10 फरवरी (रमन सैनी) युवा वर्ग को नशे की चपेट से बचाने के लिए नशा तस्करों की धरपकड़ के लिए एसपी राजेश कालिया के निर्देशानुसार विशेष मुहिम चलाई जा रही है। मुहिम दौरान एंटी नारकोटिक सैल द्वारा रणधीर कालोनी कैथल से नशीली टेबलेट का धंधा करने वाले 2 आरोपियों को काबू करने के अतिरिक्त गोलियां सप्लाई करने वाले 2 आरोपियों को भी काबू कर लिया गया।

                        एंटी नारकोटिक सैल प्रभारी एसआई सिंहराज की अगुवाई में एएसआई राजेश कुमार व एसआई जोगिंद्र सिंह की टीम सांयकालीन गश्त दौरान बस स्टैंड कैथल के पास मौजूद थी। जहां पर सहयोगी सुत्रों से पुलिस को गुप्त जानकारी मिली कि कपिल नगर कैथल निवासी विक्रम उर्फ कालु व संजीव कुमार काफी समय से प्रतिबंधित नशीली दवाइयां बेचने का धंधा करता है। जो अब भी रणधीर कालोनी कैथल के आस पास ग्राहकों को नशीली गोलियां बेचने के लिए आने वाले है। जिनको रणधीर कालोनी करनाल रोड़ पर नाकाबंदी करके नशीली दवाइयों सहित काबू किया जा सकता है। सूचना विश्वसनीय होने के कारण पुलिस द्वारा रेडिंग पार्टी का गठन करके मुस्तैदी व तत्परता का परिचय देकर त्वरित कार्रवाई करते हुए रणधीर कॉलोनी कैथल के पास छुपाव कर वाहनों की निगरानी शुरु की गई। कुछ समय बाद शुगर मिल कैथल की तरफ से बाइक पर आए संदिग्ध संजीव व विक्रम उपरोक्त को पुलिस टीम द्वारा काबू कर लिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस सूचना उपरांत मौके पर पहुंचे एईटीओ कैथल रोहित कुमार व ड्रग इंस्पेक्टर कैथल चेतन वर्मा के समक्ष नियमानुसार कार्रवाई अंतर्गत की गई जांच दौरान आरोपियों के कब्जे में पॉलीथिन से 90 पत्तों से 900 नशीली गोलियां बरामद हुई। पूछताछ दौरान आरोपी टैबलेट रखने के संबंध में कोई दस्तावेज पुलिस को नहीं दिखा सके। ड्रग कंट्रोल ऑफिसर द्वारा ये टैब्लेट प्रतिबंधित बताई गई। आरोपी के खिलाफ थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज करके मौके पर पहुंचे एसआई बलराज द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी संजीव को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था, जबकि आरोपी विक्रम का न्यायालय से 1 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया था। रिमांड अवधि दौरान पूछताछ उपरांत गोलियां सप्लाई करने वाले आरोपी गांव टीक निवासी अभि व पटेल नगर कैथल निवासी राममेहर को भी काबू कर लिया गया। सभी आरोपी सोमवार को अदालत में पेश किए जाएंगे, जिनसे पूछताछ की जा रही है।


Tags: 4 accused of possessing and supplying intoxicating pills arrested in Kaithal Categories: nuh, कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!