हत्या मामले में महिला सहित 4 आरोपी गिरफ्तार

October 21, 2023 536 0 -1


कैथल (रमन सैनी) लडाई झगडे में लगी चोटो के कारण व्यक्ति की मृत्यु होने के मामले की जांच थाना सीवन एसएचओ इंस्पेक्टर होशियार सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी नरेश, धनपत, जसवंत तथा महिला आरोपी प्रेम कुमारी सभी निवासी पोलड़ को गिरफ्तार कर लिया गया। पोलड़ निवासी फुलचंद की शिकायत अनुसार 30 सितंबर की रात वह बाहर से रात करीब 9.30 बजे अपने घर आ रहा था। उसके घर के पास गली में खडे धनपत, जसविंद्र, नरेश, प्रेमो व रवि को उसने कहा कि गैर समय यहां क्यो खड़े हो, अपने घर जाओ। इतना कहते ही जसविंद्र ने अपने हाथ में पकडे बिंडा से उसकी टांग पर वार किया। और सभी ने मिलकर उसपर हमला कर दिया और चोटे मारी। सभी आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। पिडित फूलचंद का लैंड मार्क अस्पताल चंडीगढ में इलाज चल रहा था। जिस बारे थाना सीवन में मामला दर्ज किया गया था। लडाई झगडे में फुल चंद को लगी चोट कारण उसके पुरे शरीर में इंफेक्शन फैल गया, जिस कारण उसकी मृत्यु हो गई। मामले में हत्या की धारा जोडते हुए आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई। आरोपी जसवंत के कब्जे से एक बिंडा बरामद किया गया। सभी आरोपी शनिवार को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।


Tags: 4 accused including woman arrested in murder case, kaithal crime news, polad siwan murder case, siwan murder case Categories: siwan, कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!