4.66 करोड रूपये से 7 सडकों की होगी स्पेशल रिपेयर–मुख्यमंत्री ने दी प्रशासनिक मंजूरी, जल्द लगेंगे टेंडर–राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने जताया मुख्यमंत्री का आभार

April 19, 2023 64 0 0


कैथल, 19 अप्रैल(        ) कलायत विधानसभा की जर्जर सात सडकों की स्पेशल रिपेयर के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 4 करोड़ 66 लाख 72 हजार रूपये की राशि की मंजूरी प्रदान की है। राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने इनके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार जताते हुए कहा है कि जल्द ही इन सडकों के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।  महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि हर विधानसभा में जर्जर सडकों के सुधार के लिए 25 करोड़ रूपये की राशि देने की योजना में मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा 11 सडकों की स्पेशल रिपेयर के लिए पहले ही राशि मंजूर की जा चुकी थी, जिनके टेंडर प्रक्रिया अंतिम चरण में हैं। राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने बताया कि अब मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 7 सडकों की स्पेशल रिपेयर के लिए प्रशासनिक मंजूरी प्रदान कर दी है। उन्होंने बताया कि कैथल-राजौंद रोड से हरसोला तक 4 किलोमीटर सडक की स्पेशल रिपेयर पर 139.75 लाख रूपये की राशि खर्च होगी, जबकि फरियाबाद-संतोख माजरा रोड 2.10 किलोमीटर 113.12 लाख रूपए की राशि खर्च की जाएगी। राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने बताया कि राजौंद से खेडी तेलियावाली 5.20 किलोमीटर सडक की स्पेशल रिपेयर पर 82.75 लाख रूपये की राशि, गुलियाना से खेडी सिंबलवाली तक 3.70 किलोमीटर सडक की स्पेशल रिपेयर पर 71.59 लाख रूपये की राशि, किछाना कुई से सरकारी स्कूल किछाना तक के 1.52 किलोमीटर खंड की स्पेशल रिपेयर के लिए 24.13 लाख रूपये की राशि, सिसला-सिसमौर रोड सडक के 1.10 किलोमीटर खंड की स्पेशल रिपेयर के लिए 19.13 लाख रूपये की राशि व खेडी रायवाली से खेडी सिंबलवाली तक 1 किलोमीटर खंड की स्पेशल रिपेयर के लिए 16.25 लाख रूपये की राशि मंजूर की गई है। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इन सडकों की स्पेशल रिपेयर के लिए जल्द से जल्द टेंडर लगाने के निर्देश दे दिए हैं, ताकि इन सडकों की स्पेशल रिपेयर करवाते हुए आमजन को इसका लाभ दिया जा सके।


Categories: किसान, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!