कैथल 12 जून () नशा तस्करों की धरपकड़ के लिए एसपी अभिषेक जोरवाल के आदेशानुसार चलाई जा रही मुहिम तहत एंटी नारकोटिक सेल द्वारा एक महिला आरोपी को काबू करके उसके कब्जे से 355 ग्राम गांजा फुलपत्ति व 14 बोतल हथकढी शराब बरामद की गई। रविवार की शाम को एंटी नारकोटिक्स सेल के एएसआई मनजीत सिंह की टीम पेट्रोलिंग दौरान कांगथली बस अड्डे पर मौजूद थी। जहां पर पुलिस पार्टी को गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि कांगथली निवासी पोली देवी अपने घर पर नाजायज शराब बेचने का काम करती है अगर अभी पोली देवी के घर पर रेड की जाए तो पोली देवी को काफी मात्रा में अवैध शराब सहित काबू किया जा सकता है। सूचना विश्वसनीय होने के कारण पुलिस पार्टी द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए पोली देवी के मकान पर नियमानुसार दबिश देकर संदिग्ध पोली देवी को काबू कर लिया गया। जांच दौरान आरोपिया के कब्जे में एक प्लास्टिक कैनी से 14 बोतल हथकढी शराब तथा एक पॉलीथिन से 355 ग्राम गांजा फुलपत्ति बरामद हुई। आरोपिया के खिलाफ थाना सीवन में एनडीपीएस एक्ट व एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज करके थाना सीवन से मौके पर पहुंचे एएसआई जसबीर सिंह द्वारा महिला आरोपी पोली को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद आरोपिया सोमवार को न्यायालय में पेश की गई, जहां से आरोपिया को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Leave a Reply