कैथल 15 सितंबर () अवैध असला अमुनेशन रखने वालो के खिलाफ एसपी मकसूद अहमद के निर्देशानुसार चलाई जा रही मुहिम तहत सीआईए-1 पुलिस द्वारा थाना कलायत क्षेत्र से एक आरोपी को काबु कर लिया गया। जिसके कब्जे से 315 बोर का देसी पिस्तौल बरामद हुआ।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सीआईए-1 प्रभारी सब इंस्पेक्टर वीरभान की अगुवाई में एचसी रघुबीर तथा सिपाही सुनील कुमार की टीम को रात्रिकालीन गश्त दौरान सहयोगी सुत्रो से एक गुप्त जानकारी मिली कि वजीर नगर निवासी दीपु इस समय रामगढ़ कलायत रोड पर मौजूद है, जो अपने साथ अवैध देशी पिस्तौल लिए हुए है। पुलिस द्वारा मुस्तैदी पूर्वक तत्पर कार्यवाही करते हुए रामगढ़ कलायत रोड पर दबिश देकर उक्त आरोपी दीपु को काबु कर लिया गया। जांच दौरान आरोपी के कब्जे से 315 बोर को एक अवैध देसी पिस्तौल बरामद हुआ। थाना कलायत में शस्त्र अधिनियम तहत मामला दर्ज करके आरोपी दीपु को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी न्यायालय में पेश कर दिया गया, जहां से उसे न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Leave a Reply