कैथल, 28 जुलाई, पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल ने कहा कि पुलिस की नौकरी सेवा और समर्पण का भाव है और पुलिस की नौकरी के दौरान अक्सर अपनी इच्छाओं का त्याग करना पड़ता है । प्रत्येक पर्व पर सभी लोग अपने परिवार की खुशियों में शामिल होते हैं लेकिन पुलिस विभाग में अधिकारी व कर्मचारी जनता की सुरक्षा के लिए आमजन को खुशियों मनाते देख उन्हें अपना परिवार मानकर खुशी महसूस करते हैं । एसपी ने कहा कि 31 जुलाई को जिला पुलिस से सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों ने अपने जीवन के बहुमूल्य वर्ष पुलिस विभाग की सेवा में बिताकर समाज सेवा का एक अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया है,जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस की नौकरी जन सेवा का बेहतरीन माध्यम है। एसपी ने उक्त विचार 31 जुलाई को सेवानिवृत्त होने वाले 7 पुलिस कर्मचारियों के सम्मान में पुलिस लाइन के प्रशासनिक भवन में आयोजित प्रोग्राम में बतौर मुख्य अतिथि पहुँचने उपरांत पुलिस कर्मियों तथा उनके परिवारजनों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इस दौरान एसपी ने सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएं देकर उनके द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की। पुलिस प्रवक्ता प्रदीप नैन ने बताया कि रिटायरमेंट होने वाले कर्मचारियों में एसआई लाजवंत सिंह निवासी ईक्कस जिला जींद, एसआई जयपाल सिंह निवासी लिजवाना कलां जिला जींद, एसआई गुरलाल निवासी खांडा खेड़ी जिला करनाल, एसआई नफे सिंह निवासी जडौला, एएसआई महेंद्र सिंह निवासी डोहर, एचसी रिषी राम निवासी बाहरी जिला करनाल, एचसी सुभाषचंद्र निवासी किच्छाना शामिल है। उपरोक्त सभी पुलिस कर्मचारियों ने अपनी 58 वर्ष तक पुलिस विभाग में मेहनत जज्बे के साथ काम किया। उपरोक्त सभी कर्मचारी 31 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो जाएगें। एसपी ने कहा कि पुलिस की सेवा सुरक्षा सहयोग की भावना से देश की जनता अपने आप को सुरक्षित महसूस करती है । भविष्य में भी रिटायर्ड कर्मचारी अपने आप को कार्यशील रखें और समाज हित के कार्यो में बढ़चढ़ कर भाग लें । इस दौरान सेवानिवृत हुए पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भी अपनी नौकरी के अनुभवों को सांझा किया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस अवसर पर एसपी के अलावा डीएसपी ललित कुमार, एलओ एसआई सतपाल, टीएसआई सतपाल सिंह, डब्ल्यू आई रीडर एएसआई महावीर सिंह तथा पूर्व में पुलिस विभाग से रिटायर हो चुके कर्मचारियों सहित कार्यालय पुलिस अधीक्षक के अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे।
Leave a Reply