कैथल में 3 बदमाशों ने युवक पर चलाई गोली…

October 9, 2024 8726 0 5


कैथल (रमन सैनी) आज 9 अक्टूबर को तीन बदमाशों ने युवक पर गोली चला दी, गोली चलाने का कारण मोटरसाईकिल में टक्कर लगने के बताया गया है बताया जा रहा है कि तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल युवक को उपचार के लिए कैथल के सरकारी अस्पताल में भेजा गया जिसके बाद उसे चंड़ीगढ रवाना कर दिया गया। वारदात की सूचना मिलने के बाद कैथल थाना शहर पुलिस हॉस्पिटल पहुंच चुकी थी, घायल युवक ने बताया कि बदमाशों ने उसके सीने में एक गोली मारी है, मिली जानकारी के अनुसार गांव दिल्लोवाली का 35 वर्षीय युवक रवि प्रकाश दोपहर करीब ढेड़ बजे कैथल शहर से मोटरसाईकिल वाली रेहड़ी पर अपने गांव जा रहा था, जब वह गढ़ी-पाडला गांव के पास पहुंचा तभी ड्रेन के पास ट्रैफिक पुलिस ने नाका लगाया हुआ था, पुलिस के डर से जब वह अपनी मोटरसाईकिल वापस मोड़ने लगा तभी एक बाइक पर पीछे से आ रहे तीन बदमाशों ने उसकी रेहड़ी को टक्कर मार दी, और वह उसके साथ मारपीट करने लगे, तभी उनमें से एक युवक ने पिस्टल निकाल कर उसके सीने पर गोली चला दी, वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी वहां से फरार हो गए, इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए कैथल के सरकारी अस्पताल भेजा गया। थाना शहर प्रभारी वीर सिंह ने बताया कि उनको तीन बदमाशों द्वारा एक युवक को गोली मारने की सूचना मिली थी, इसके बाद वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, घटना करीब ढेड़ बजे की बताई गई है, उसके सीने में एक गोली लगी है जो अभी अंदर ही है, फिलहाल डॉक्टर द्वारा घायल युवक के शरीर से गोली निकाल कर उसका प्राथमिक उपचार कर चंड़ीगढ़ रवाना कर दिया है।


Tags: 3 miscreants opened fire on a young man in Kaithal..., kaithal crime news, kaithal goli kaand, kaithal police Categories: कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!