कैथल, 25 फरवरी (रमन सैनी) कैथल जिले के गांव पाई में एक युवक पर कातिलाना हमला करने के मामले की जांच थाना पूंडरी पुलिस के एसआई रामबीर सिंह की टीम द्वारा करते हुए गांव पाई निवासी एक 17 वर्षीय किशोर को निरूद्ध करने के अतिरिक्त आरोपी पाई निवासी सुखराज व अंकुश को काबू कर लिया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गांव पाई निवासी सागर की शिकायत अनुसार वह गांव के स्कूल में ग्यारहवीं कक्षा में पढता है। 21 फरवरी को स्कूल की छुट्टी होने के बाद वह अपने दोस्ते के साथ घर जा रहा था। रास्ते में पाई निवासी गुरपाल व उसके अन्य साथियों ने उनका रास्ता रोका तथा उसके व उसके दोस्तों के साथ मारपीट करने लगे। एक लड़के ने उसके कंधे में बर्फ तोड़ने वाला सुवा मारा। वह बेहोश हो गया तथा नीचे गिर गया। सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। जिसका सिग्नस अस्पताल में इलाज चल रहा है। जिस बारे थाना पूंडरी में मामला दर्ज किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि सागर का कुछ दिन पूर्व गुरपाल के साथ झगड़ा हुआ था, जिसकी रंजिश उक्त युवको ने उस पर हमला किया गया। उक्त तीनों युवक वारदात में शामिल थे, जो तीनो मंगलवार को न्यायालय में पेश किए जांएगे।
Leave a Reply