खानपुर की 3 छात्राओं ने पाया प्रथम व ​2 ने दूसरा स्थान

February 15, 2025 237 0 0


खानपुर की 3 छात्राओं ने पाया प्रथम व ​2 ने दूसरा स्थान
कैथल, 15 फरवरी (रमन सैनी) : स्कूल खानपुर के तीन छात्रों ने जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में बेहतरीन प्रदर्शन कर एक प्रथम व दो द्वितीय पोजिशन प्राप्त करने पर स्कूल के डीडीओ हरपाल सिंह व इंचार्ज रेखा रानी ने सभी विजेताओं को नोट बुक ओर कैश प्राइज देकर सम्मानित किया।
गौरतलब है राजकीय कन्या वरिष्ठ माद्यमिक विद्यालय जखोली अड्डा स्कूल एनएमएस जिला स्तरीय प्रदर्शनी में खानपुर विद्यालय की चार छात्राओं ने हिस्सा लिया। विद्यालय की छात्रा जैस्मिन ने फास्ट फूड पर अपने विचार व्यक्त किए करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। दर्शकों को जंक फूड प्रयोग न करने का संदेश दिया।
विद्यालय की छात्रा संतोष ने प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने पर रोल प्ले किया और दर्शकों को बताया कि किस प्रकार से हानिकारक रसायनों का प्रयोग भूमि को बंजर बना रहा है।इस प्रतियोगिता में संतोष ने द्वितीय स्थान हासिल किया। विद्यालय की छात्रा जागृति ने दर्शकों को पानी बचाने के तरीके बताएं और आने वाले समय में स्वच्छ पानी उपलब्ध न होने पर जनता को होने वाली परेशानियों से अवगत करवाया। जागृति ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय की तीनों छात्राएं बधाई की पात्र हैं। जिला स्तरीय साइंस प्रदर्शनी में जिला शिक्षा मौलिक अधिकारी के द्वारा इन तीनों छात्राओं की काफी सराहना की गई। सभी विजेता छात्राओं को सर्टिफिकेट और नकद पुरस्कार से सम्मानित किया। प्रथम स्थान विजेता को हजार रुपए और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले दो छात्रों को 800 सौ रुपए दिए जाएंगे।

स्कूल पहंुचने पर अध्यापक सम्मानित करते हुए तीनों छात्राओं को।

विद्यालय में पहुंचने पर इन तीनों छात्राओं को खानपुर विद्यालय के डीडीओ ,श्री हरपाल सिंह, स्कूल इंचार्ज श्रीमती रेखा देवी और साइंस अध्यापिका राजवंत कौर ,गणित ,रुपाली देवी,पी.टी.आई सुरेंद्र कुमार ,संतोष देवी, सामाजिक विज्ञान अध्यापक कुलदीप सिंह और गुरु प्रभात के द्वारा इन छात्रों को सम्मानित किया गया। छात्रों ने अपने प्रोजेक्ट्स के माध्यम से प्राकृतिक संसाधनों की महत्वपूर्णता और उनकी सुरक्षा पर जोर दिया। तीनों छात्राओं ने  प्रभावी और संवेदनशील प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। इन छात्राओं के प्रयासों से पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा का संदेश समाज तक पहुंचाने में कामयाब रहे।


Tags: 3 girl students of Khanpur got first and 2 got second position Categories: खेल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, शिक्षा, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!