किसान की आंख में लाल मिर्ची डालकर 2.50 लाख लूटने के मामले में 3 आरोपी 2 दिन के पुलिस रिमांड पर

November 1, 2023 837 0 0


कैथल (रमन सैनी) आंखो में मिर्च डालकर ढाई लाख रुपये लूटने के मामले की जांच थाना सीवन पुलिस के एसआई सुभाष चंद्र द्वारा करते हुए आरोपी जिला करनाल निवासी कमलजीत, बलकार व कुलदीप को नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया।

गांव गोविंदपुरा के डेरा बहादुर सिंह निवासी संतोख सिंह की शिकायत अनुसार वह 17 अक्तूबर की दोपहर सीवन के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से धान के ढाई लाख रुपये निकलवा कर अपने गांव वापस लौट रहा था। जैसे ही वह अपनी मोटरसाइकिल पर बड़ी नहर के पास पहुंचा तो बाइक सवार तीन युवकों ने उनकी आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया। सभी आरोपी उसके हाथों से ढाई लाख रुपये की रकम छीनकर अपनी मोटरसाइकिल पर मौके से भाग गए। तीनो आरोपी किसी अन्य मामले में कैथल जेल में बंद थे। जिनकी उक्त मामले में गिरफ्तारी के लिए माननीय न्यायालय की मार्फत प्रोडक्शन वारंट जारी करवाए गए थे। मंगलवार को सभी आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया। सभी आरोपियों का बरामदगी सहित व्यापक पूछताछ के लिए माननीय न्यायालय से 2 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।


Tags: 3 accused on police remand for 2 days in the case of robbery of Rs 2.5 lakh by putting chilli in eyes, kaithal police, siwan breaking news, siwan chori news, siwan kaithal news, siwan police Categories: siwan, किसान, कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!