रमन सैनी, रिपोर्ट
कैथल, 13 मार्च । थाना सदर क्षेत्र से चाकू की नोक पर मारुति 800 गाड़ी छीनने के मामले की जांच एसएचओ थाना सदर एसआई मुकेश कुमार की अगुवाई में एएसआई सुनील कुमार की टीम द्वारा करते हुए आरोपी गांव पाडला निवासी विशाल उर्फ मिथुन, राहुल उर्फ चोटी वाला तथा गोबिंद उर्फ बिंदा को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गांव मालखेड़ी निवासी रामपाल की शिकायत अनुसार 11 मार्च की शाम को वह उसके साथियों के साथ गाड़ी में गांव छौत से मालखेड़ी के लिए जा रहे थे।
जब वह कैथल से खनौरी रोड़ पर पाडला माइनर पर पहुंचे तो माइनर पर खड़े 3 लड़को ने गाड़ी के सामने खड़े होकर गाड़ी रुकवा ली। उनमें से एक ने चाकू दिखाकर उन सभी को गाड़ी से नीचे उतार दिया और गाड़ी छीनकर ले गए। जिस बारे में थाना सदर में मामला दर्ज कर लिया गया। सभी आरोपियों के कब्जे से छीनी गई गाड़ी व वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया गया। सभी आरोपी वीरवार को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
गाड़ी छीनने वाले तीनों आरोपी थाना सदर पुलिस गिरफ्त में।
Leave a Reply