सौंगल में युवक की हत्या करने के मामले में 3 आरोपी काबू

March 17, 2025 1848 0 1


रमन सैनी, रिपोर्ट

कैथल, 17 मार्च। राजौंद क्षेत्र के गांव सौंगल में एक युवक हत्या करने के मामले की जांच थाना राजौंद एसएचओ एसआई राजकुमार की अगुवाई में एसआई पवन कुमार की टीम द्वारा करते हुए आरोपी शिव कालोनी कैथल निवासी अमन तथा गांव सौंगल निवासी मनोज उर्फ विनोद व अजय को गिरफ्तार कर लिया गया।

गांव पाइला निवासी अंकुश की शिकायत अनुसार उसकी गांव के ही विजय, अमन, सावन व प्रिंस आदि के साथ दोस्ती है। उसका एक दोस्त अमन अपने परिवार के साथ शिव कॉलोनी कैथल में किराये के मकान में रहता है। 14 मार्च को अमन ने उन्हें फोन करके कहा कि उसका मामा विनोद उनको सौंगल में बुला रहा है। वे सभी मोटरसाइकिलों पर सवार होकर अमन के साथ उसके मामा विनोद ने उनको एक कमरे में बैठा दिया। शाम को उन्हें झगड़ा होने की आशंका लगी तो वे कमरे से उठकर चलने लगे। इस पर अमन ने उनको साजिश के तहत वहीं रोक लिया। फिर 10 मिनट बाद कमरे के अंदर काफी आदमी आ गए और उनके साथ मारपीट करने लगे।

इन लोगों में से सन्नी ने अपने हाथ में लिया हुआ रॉड प्रिंस के पीछे गर्दन पर मारा। इससे प्रिंस नीचे गिर गया। फिर रोहित व बिल्ला ने डंडे से हमला कर दिया। उनके साथ लख्मी, अजय, काला व विजय भी थे। इस हमले में सिर पर लगी चोटों के कारण प्रिंस की मौत हो गई। बाद में शोर मचाने पर लोगों को आता देख आरोपियों ने मारपीट बंद कर दी। वे तुरंत प्रिंस को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने भी उसे मृत घोषित कर दिया। जिस बारे में थाना राजोंद में मामला दर्ज कर लिया गया।

पूछताछ दौरान खुलासा हुआ कि अमन सोंगल निवासी विनोद का भांजा है। जो विनोद का गांव में किसी के साथ झगड़ा हो गया था। उसने अमन से बोलकर अमन के दोस्त झगड़े के लिए बुलाए थे। विनोद ने गांव में रुक्का मारा कि मैने बाहर से बंदे बुलाए है। पड़ौसियो ने बाहर के बंदो को गांव से वापिस भेजने के लिए मारपीट की। अजय व एक अन्य आरोपी सन्नी ने मृतक को डंडा मारा जिससे वह गिर गया। विनोद व अमन उसको उनके घर अंदर ले गए तथा उनका प्लान ये था कि मौत का मामला जिससे झगड़ा हुआ था उनके सिर मंड देंगे।

सभी आरोपी सोमवार को अदालत में पेश किए गए, जहां से आरोपी विनोद व अजय का 2 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया तथा आरोपी अमन न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।


Categories: किसान, कैथल, क्राइम न्यूज, देश / विदेश, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, शिक्षा, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
खबरें व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें
16:01