माननीय पुलिस महानिदेशक, हरियाणा श्री प्रशान्त कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार एवं माननीय अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हरियाणा राज्य अपराध शाखा श्री ओ०पी० सिंह के निर्देशन में हरियाणा पुलिस ने गुमशुदा/बन्धक/शोषित व्यक्तियों/महिलाओं/बच्चों को ढूंढकर परिजनों तक पहुँचाकर उनकी मुस्कान लौटाने के लिए 1 अप्रैल से विशेष अभियान चलाया हुआ है। इस कड़ी में बुधवार को जिला कैथल से डीएसपी रविंद्र सांगवान के नेतृत्व में गठित एसआई राजेंद्र सिंह, एसआई ईश्वर सिंह, एसआई राजबीर सिंह, एसआई विरेंद्र सिंह, एएसआई राजेश कुमार, महिला सिपाही सुषमा व सरोज की टीम द्वारा 3 साल पहले वर्ष 2020 दौरान कलायत से गुम हुए एक व्यक्ति को गुमथला गढु जिला कुरुक्षेत्र से ढुंढा गया है। व्यक्ति की पहचान सुनील निवासी कलायत के रुप में हुई। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कलायत निवासी गौरव की शिकायत अनुसार 29 मई 2020 को उसके पिता सुनील घर से कही गया था जो घर नहीं लोटा। जिस बारे थाना कलायत में गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया था। उपरोक्त पुलिस टीम द्वारा बुधवार को सुनील को ढूंढा गया है, जो गुमथला गढु में रह रहा था और साधु बन गया था। पुलिस टीम द्वारा सुनील को थाना कलायत में लाकर उसके परिजनों को बुलाया गया। 3 साल बाद सुनील को परिवार से मिलवाकर पुलिस द्वारा परिजनो के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया गया है। पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। डीएसपी रविंद्र सांगवान ने आमजन से अपील की है कि इस प्रकार से किसी को भी लावारिश हालात में कोई बच्चा, पुरुष या महिला दिखाई देती है तो उक्त की सूचना पुलिस को दें ताकि पुलिस द्वारा उनके परिजनों से मिलवाया जा सकें।
Leave a Reply