कैथल 14 जून () एसपी अभिषेक जोरवाल के आदेशानुसार संपत्ति विरुद्ध अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए चौकी रामथली पुलिस के एचसी बिजेंद्र सिंह की टीम द्वारा 3 दुकानों से बैटरी व नकदी चोरी करने के मामले की जांच करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान शुगर मिल कालोनी कैथल निवासी राजेंद्र के रूप में हुई। रामथली निवासी जसबीर की शिकायत अनुसार उसकी रामथली में वेल्डिंग की दुकान है जो अज्ञात व्यक्ति 26 अप्रैल 2022 की रात को दुकान का ताला तोड़कर बैटरी, गैस सिलेंडर व नकदी चोरी करके ले गया। दूसरे मामले में उरलाना निवासी रांझा की शिकायत अनुसार उसकी रामथली में मिठाई की दुकान है। 26 अप्रैल 2022 की रात को अज्ञात आरोपी उसकी दुकान का ताला तोड़कर बैटरी, गैस सिलेंडर व नकदी चोरी करके ले गया। तीसरे मामले में चाणचक निवासी रामपाल की शिकायत अनुसार उसकी तारावाली गांव में इन्वर्टर बैटरी की दुकान है, जहां से अज्ञात आरोपी 9 अप्रैल 2022 की रात के समय 3 बैटरी, 7 पुराने बैटरे व नकदी चोरी करके ले गया। जिन बारे थाना गुहला में अलग अलग तीन मामले दर्ज किए गए थे। प्रवक्ता ने बताया कि उक्त तीनों मामलों का चोरी शुदा सामान पहले ही पुलिस द्वारा बरामद किया जा चुका है। इसके अलावा आरोपी राजेंद्र के कब्जे से 3 बडे बैटरे व 5 बैटरी बरामद की गई, जिनकी जांच जारी है। पूछताछ दौरान आरोपी ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर उपरोक्त तीनो चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया। आरोपी मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Leave a Reply