पहली पोस्टिंग लेने जा रहे 26 साल के IPS अधिकारी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

December 3, 2024 4390 0 1


कैथल (रमन सैनी) मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया. 2023 बैच के प्रोबेशनरी आईपीएस अधिकारी हर्षवर्धन सिंह कर्नाटक के हासन जिले में अपनी पहली पोस्टिंग के लिए जा रहे थे, उनका सड़क हादसे में निधन हो गया. उनकी असमय मृत्यु ने न केवल उनके परिवार बल्कि प्रशासनिक जगत को भी गहरा आघात पहुंचाया है.

पहली पोस्टिंग से बेहद खुश थे हर्षवर्धन, लेकिन किस्मत…

हर्षवर्धन सिंह मूल रूप से बिहार के सहरसा जिले के निवासी थे. उनके पिता अखिलेश कुमार सिंह सिंगरौली जिले के देवसर में एसडीएम के पद पर तैनात हैं. हर्षवर्धन ने अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद 2023 में यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल की थी और कर्नाटक कैडर में आईपीएस अधिकारी के रूप में चयनित हुए थे. उन्हें हासन जिले में उपपुलिस अधीक्षक (डीएसपी) के रूप में पहली पोस्टिंग मिली थी. लेकिन दुर्भाग्य ने उन्हें यह जिम्मेदारी संभालने का मौका नहीं दिया.

Karnataka IPS Dies: पहली पोस्टिंग के लिए जा रहे थे 26 साल के IPS अफसर, सड़क  हादसे में दर्दनाक मौत | News Today Chhattisgarh

रविवार शाम को जब हर्षवर्धन अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे, तब हासन जिले के किट्टाने के पास उनकी गाड़ी का टायर अचानक फट गया. चालक ने गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया, जिससे वाहन सड़क किनारे एक घर और पेड़ से टकरा गया. इस भयानक टक्कर में हर्षवर्धन की मौके पर ही मौत हो गई.

परिवार की उम्मीदें और जिम्मेदारियां

हर्षवर्धन के परिवार में उनके छोटे भाई आदित्य वर्धन सिंह भी हैं, जो आईआईटी इंजीनियर हैं और यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं. पूरा परिवार हर्षवर्धन की इस पहली पोस्टिंग को लेकर गर्व महसूस कर रहा था, लेकिन यह हादसा उनकी खुशियों को मातम में बदल गया. हादसे की खबर मिलते ही उनके पिता अखिलेश कुमार सिंह अपनी पत्नी और परिजनों के साथ कर्नाटक के लिए रवाना हो गए. हर्षवर्धन के परिवार में उनके छोटे भाई और माता-पिता थे. उनकी असामयिक मृत्यु से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया. पिता अखिलेश कुमार सिंह अपने दोनों बेटों को प्रशासनिक सेवा में देखना चाहते थे. हालांकि, हर्षवर्धन का सपना अधूरा रह गया, लेकिन उनके छोटे भाई आदित्य उनकी इस अधूरी यात्रा को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.


Tags: परिवार की उम्मीदें और जिम्मेदारियां Categories: देश / विदेश, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, शिक्षा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!