25 मामलो में 24 आरोपी काबु, 280 बोतल देसी व  113.25 बोतल हथकढ़ी शराब तथा 570 लीटर लाहण बरामद

November 13, 2023 64 0 0


कैथल, 13 नवंबर ( ) अवैध शराब खुर्दो और तस्करों की धरपकड़ के लिए जिला पुलिस द्वारा एसपी उपासना के निर्देशानुसार छापामार कार्रवाई की गई। कार्रवाई दौरान अलग अलग 25 मामलो में 24 आरोपियों को काबु  कर लिया गया। जिनके कब्जे से 280 बोतल देसी व 113.25 बोतल हथकढ़ी शराब तथा 570 लीटर लाहण बरामद हुआ।थाना सिविल लाइन पुलिस के एचसी राममेहर की टीम द्वारा एक गुप्त सूचना मिलने उपरांत जनकपुरी कॉलोनी कैथल स्थित एक दुकान पर दबिश देकर इसी कॉलोनी निवासी बलबीर सिंह को काबु कर लिया गया। जिसके कब्जे से 14 बोतल देसी शराब बरामद हुई। दुसरे मामले में थाना ढांड पुलिस के एचसी जयभगवान व एसआई रमेश चंद्र की टीम द्वारा रेलवे फाटक ढांड के पास एक दुकान पर दबिश देकर आरोपी ढांड निवासी रमेश को 14 बोतल देसी शराब सहित काबू कर लिया गया। तीसरे मामले में थाना गुहला पुलिस के एसआई सुभाष की टीम द्वारा गांव सुल्तानिया में एक दुकान पर दबिश देकर आरोपी इसी गांव निवासी बलवान सिंह को 14 बोतल देसी शराब सहित काबू कर लिया गया। चौथे मामले में स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट के एएसआई गुरदान सिंह की टीम द्वारा एक गुप्त सूचना मिलने उपरांत रेलवे स्टेशन कैथल के पास बस्ती मे स्थित एक खोखे पर दबिश देकर आरोपी बाल्मीकि बस्ती कैथल निवासी रमेश कुमार को काबु कर लिया गया। जिसके कब्जे से 14 बोतल देसी शराब बरामद हुई। पांचवे मामले में एसडीयु पुलिस के एचसी शमशेर सिंह की टीम द्वारा रेलवे स्टेशन कैथल के पास शराब बेच रहे आरोपी यूपी निवासी राजू को 13 बोतल देसी शराब सहित काबू कर लिया गया। छटे मामले में एसडीयु पुलिस के एचसी जसमेर सिंह की टीम द्वारा पट्टी कोथ कैथल से आरोपी पट्टी कोथ कैथल निवासी सतनाम को 14 बोतल देसी शराब सहित काबु कर लिया गया। 7वें मामले में थाना शहर पुलिस के एचसी करनेल की टीम द्वारा गंदा नाला शिवनगर कैथल के पास शराब बेच रहे आरोपी शिव नगर कैथल निवासी गोपी को 16 बोतल देसी शराब सहित काबू कर लिया गया। 8वें मामले में थाना शहर पुलिस के एएसआई संदीप कुमार की टीम द्वारा चीका रोड़ कैथल स्थित एक दुकान पर दबिश देकर आरोपी मायापुरी कॉलोनी कैथल निवासी सुरेन्द्र को 15 बोतल देसी शराब सहित काबु कर लिया गया। 9वें मामले में चौंकी क्योड़क पुलिस के एचसी दर्शन सिंह व सिपाही प्रदीप की टीम द्वारा एक गुप्त सूचना के आधार पर गांव कुलतारण स्थित एक अंडा दुकान पर दबिश देकर आरोपी इसी गांव निवासी कुलदीप उर्फ गोविंदा को 13 बोतल देसी शराब सहित काबु कर लिया गया। 10वें मामले में थाना सदर पुलिस एचसी कुलदीप व एचसी सतपाल की टीम द्वारा गांव दयोहरा स्थित एक अवैध खुर्दा पर दबिश देकर इसी गांव निवासी आरोपी अंकुश उर्फ मिठू को 13 बोतल देसी शराब सहित काबु कर लिया गया। ग्यारवे मामले में चौंकी संगतपुरा पुलिस प्रभारी एएसआई अनवर की टीम द्वारा गांव बुढ़ाखेड़ा स्थित एक दुकान पर दबिश देकर आरोपी इसी गांव निवासी संजय को 14 बोतल देसी शराब सहित काबु कर लिया गया। अन्य मामले थाना सदर पुलिस के एचसी सुशील कुमार की टीम द्वारा गांव गुहणा स्थित एक दुकान पर दबिश देकर आरोपी कुलदीप सिंह को 16 बोतल देसी शराब सहित काबु कर लिया गया। 13वें मामले में थाना कलायत पुलिस के एचसी राजेश कुमार व एचसी नरेंद्र की टीम द्वारा सजुमा निवासी तरसेम के खेत कोठा पर दबिश देकर आरोपी तरसेम को काबु कर लिया गया। जिसके कब्जे से 300 लीटर लाहण व 15 बोतल हथकढ़ी शराब बरामद हुई। 14वें मामले में थाना कलायत पुलिस के एसआई रामबीर व एएसआई बलवान सिंह की टीम द्वारा एक गुप्त सूचना मिलने उपरांत मैन सड़क गांव बाता के पास नाकाबंदी की गई। जहां कुछ समय बाद कैथल की तरफ से बाइक पर आए एक संदिग्ध को रुकने का इशारा किया गया, जो बाइक से एक सफेद कट्टे को गिराकर भाग गया। जांच दौरान कट्टे अंदर रखी 12 कोल्डड्रिंक बोतलो से 30 बोतल हथकढ़ी शराब बरामद हुई। 15 वें  मामले में थाना पूंडरी पुलिस के एचसी विकास व एचसी आयुब खान की टीम द्वारा भाणा निवासी  जोरा सिंह के खेत कोठा पर दबिश देकर आरोपी जोरा सिंह को 14 बोतल देसी शराब सहित काबु कर लिया गया। 16 वें मामले में चौंकी पूंडरी पुलिस के एचसी मनोज की टीम द्वारा अनाज मंडी पूंडरी के गेट आगे स्थित लोहा खोखे में शराब बेच रहे आरोपी फतेहपुर निवासी शुभम को 13 बोतल देसी शराब सहित काबु कर लिया गया। 17वें मामले में राजौंद पुलिस के एचसी अमृत लाल व सिपाही शक्ति की टीम द्वारा गांव सेरधा स्थित एक दुकान पर दबीश देकर इसी गांव निवासी आरोपी बलराज को 13 बोतल देसी शराब सहित काबु कर लिया गया। 18वें मामले में सीआईए 1 पुलिस के एचसी मोहन लाल व एचसी रघुबीर सिंह की टीम द्वारा गांव कांगथली निवासी सुखदेव के मकान पर दबिश देकर सुखदेव को काबु कर लिया गया। जांच दौरान आरोपी के कब्जे से 150 लीटर लाहण व 15.25 बोतल हथकढ़ी शराब बरामद हुई। 19वें मामले में थाना सीवन पुलिस के एचसी सतीश कुमार व सिपाही अंकित की टीम द्वारा रसूलपुर रोड़ पोलड़ पर नाकाबन्दी दौरान पोलड़ निवासी सुरेन्द्र को 15 बोतल देसी शराब सहित काबु कर लिया गया। 20वें मामले में थाना सीवन पुलिस के एचसी ईश्म सिंह की टीम द्वारा रामनगर भुना निवासी सुभाष के मकान पर दबिश देकर सुभाष को काबु कर लिया गया। जिसके कब्जे से 40 लीटर लाहण व 24 बोतल हथकढ़ी शराब बरामद हुई। 21वें मामले में थाना तितरम पुलिस के एचसी सुरेश कुमार व एएसआई विक्रम सिंह की टीम द्वारा तितरम से हरसोला सड़क पर स्थित दुकान पर दबिश देकर आरोपी तितरम निवासी मंजीत को 13 बोतल देसी शराब सहित काबु कर लिया गया। एक अन्य मामले में एचसी पवन व सिपाही मुकेश की टीम द्वारा सेगा से हरसोला रोड़ पर नाकाबन्दी दौरान पैदल आए आरोपी हरसोला निवासी रोहताश को 13 बोतल देसी शराब सहित काबु कर लिया गया। 23वें मामले थाना चीका पुलिस के एचसी देवी सिंह की टीम द्वारा गुहला रोड़ पर स्थित एक लोहा खोखा पर दबिश देकर आरोपी संजय बस्ती चीका निवासी राजेंद्र को 15 बोतल देसी शराब सहित काबु कर लिया गया। 24वें मामले में एंटी नारकोटिक सेल के एचसी सुनील की टीम द्वारा एक गुप्त सूचना के आधार पर गांव ककहेड़ी निवासी लाभ सिंह को उसके मकान पर दबिश देकर काबु कर लिया गया। जांच दौरान आरोपी के कब्जे से 80 लीटर लाहण व 29 बोतल हथकढ़ी शराब बरामद हुई। एक अन्य मामले में थाना चीका पुलिस  के एचसी जयभगवान व सुमित की टीम द्वारा चीका से आरोपी चीका निवासी बूटा को 14 बोतल देसी शराब सहित काबु कर लिया गया। सभी आरोपियों के खिलाफ अलग अलग मामले दर्ज करके पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।


Categories: किसान, कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, शिक्षा, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!