242 कलशो में मिट्टी भेजी जाएगी दिल्ली: मनोहर लाल

October 25, 2023 92 0 0


कैथल (अजय धानियां ) रोहतक में राज्य स्तरीय मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से आई हुई इस मिट्टी को नमन करते हुए कहा कि हमने बहुत लंबा समय गुलामी का सहा है और देश में ऐसी स्थिति थी कि एक सुई भी नहीं बनाई जाती थी। लेकिन जो भी सरकार बनी उन्होंने जरूर काम किया लेकिन मौजूदा समय में भारत विश्व में सबसे बड़ी जनसंख्या वाला देश है और मौजूदा सरकार ने हर व्यक्ति का अच्छी तरह से ख्याल रखा है। आज हम पूरे विश्व में पांचवी अर्थव्यवस्था के तौर पर अपनी पहचान बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री

मोदी ने जो मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम शुरू किया है वह देश में एकता और राष्ट्रभक्त जागृत करने के लिए किया गया है। हरियाणा से भी 242 कलशो में मिट्टी दिल्ली भेजी जाएगी। जहां पर स्मारक बनेगा उसमें इस मिट्टी का भी प्रयोग होगा। पूरे देश से 7 लाख मिट्टी के कलश दिल्ली पहुंचेंगे। जो देश की एकता और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक होंगे। यह कार्यक्रम देश को एक सूत्र में पिरोने की ओर कदम है।मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हरियाणा का देश के उन्नति में बहुत बड़ा योगदान है।

चाहे वह खेल हो या फिर सुरक्षा, देश के युवा हमेशा आगे बढ़कर भाग लेते हैं। जिसके लिए उन्हें गर्व है। इस मिट्टी के माध्यम से उन शहीदों को भी श्रद्धांजलि है जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। मौजूदा सरकार देश में राष्ट्रभक्ति जगाने के लिए कार्यक्रम चलाती रहती है, जिसका उदाहरण हर घर तिरंगा में देखा जा सकता है।


Categories: कैथल, देश / विदेश, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, शिक्षा, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!