अवैध शराब तस्करों की धरपकड़ की मुहिम तहत थाना राजौंद पुलिस के एचसी सुशील व सिपाही दीपक कुमार की टीम सांयकालीन पेट्रोलिंग दौरान सेरधा गांव के बस अड्डे पर मौजूद थी। जहां पर पुलिस पार्टी द्वारा एक खुफिया सूचना मिली कि गोलू निवासी सेरधा अपने घर पर खुर्दा रुपी दुकान में अवैध शराब रखे हुए है। सूचना विश्वसनीय होने के कारण पुलिस द्वारा मुस्तैदी से कार्य करते हुए उक्त स्थान पर दबिश देकर संदिग्ध सेरदा निवासी सोमनाथ उर्फ गोलू को काबू कर लिया गया। जांच दौरान आरोपी के कब्जे से 24 बोतल देसी शराब बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना राजौंद में मामला दर्ज करके पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
Leave a Reply