कैथल, 8 अगस्त ( अजय धानियां) विधायक रणधीर सिंह गोलन ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आशीर्वाद से करोड़ों रुपये पूंडरी क्षेत्र के लिए मंजूर किए गए हैं, जिससे क्षेत्र में अनेक विकासात्मक कार्य चल रहे हैं। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि जितना भी पैसा विकास कार्यों के लिए जारी हो, वह सभी धरातल पर लगे। सरकार द्वारा सबका साथ-सबका विकास तथा सबका विश्वास विचारधारा पर चलकर कार्य किया जा रहा है, जिससे पूरे हरियाणा प्रदेश का एक समान विकास हो रहा है। विधायक रणधीर सिंह गोलन मंगलवार को पबनावा में 24 लाख रुपये की लागत से बने भव्य अम्बेडकर भवन का उद्घाटन करने उपरांत बोल रहे थे। विधायक रणधीर सिंह गोलन ने गांव में करोड़ो रुपये के चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि इस भवन के बनने से ग्रामीणों को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि पबनावा में आज हर जगह कार्य प्रगति पर है और यही बात पूरे पूण्डरी हल्के की है। आपको हर गांव में कार्य चालु मिलेगा यह सब पूण्डरी हल्के के मेहनती और संघर्षशील विधायक रणधीर सिंह गोलन की बदौलत ही संभव हो पाया है। उन्होंने इस मौके पर कहा कि पूण्डरी हल्का वासियों की बदौलत ही पूण्डरी का नाम समस्त हरियाणा प्रदेश में विकसित हल्को की गिनती में आनें लगा हैं। हलका वासियों को लिए जो भी प्लान तैयार किया जाता है, वो धरातल पर भी बनता है। विधायक ने कहा कि क्षेत्र की सभी सड़कों का सुदृढ़ीकरण व विस्तारीकरण किया जा रहा है, ताकि आवागमन की और अधिक सुविधा लोगों को मिले। इसके साथ-साथ आमजन के लिए बिजली, पानी, सामुदायिक भवन, गलियां, नालियां, सड़कें इत्यादि को लोगों की मांग के अनुरूप बनाया जा रहा है।
Leave a Reply