21 जून को बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस:- सीटीएम गुलजार मलिक

May 24, 2023 63 0 0


 

कैथल, 24 मई, सीटीएम गुलजार मलिक ने कहा कि 21 जून को नौवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। जिला स्तर के साथ-साथ ब्लॉक स्तर पर भी योग शिविरों का आयोजन होगा। इसके लिए 29 मई से ब्लॉक स्तर पर तथा 14 जून से जिला स्तर पर प्रशिक्षण शिविर शुरू होंगे। कार्यक्रम के तहत 19 जून को पायलट रिहर्सल तथा मैराथन का आयोजन किया जाएगा।

सीटीएम गुलजार मलिक नौवें अंतराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार आयुष विभाग द्वारा प्रमुख रूप से शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत विभाग, खेल विभाग, पुलिस, नेहरू युवा केंद्र, एनसीसी व एनएसएस आदि के सहयोग से 21 जून को योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। योग दिवस कार्यक्रम को लेकर 29 मई से 31 मई तक जिला के सभी खेल परिसर, योग व व्यायाम शालाओं व अन्य उपयुक्त जगहों पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिसमें सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के शारीरिक शिक्षा-पीटीआई व डीपीआई को शारीरिक योग विशेषज्ञों व आयुष योग सहायकों, योग समितियों के योग शिक्षकों व खेल विभाग के योग प्रशिक्षकों द्वारा योगासन के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इसी प्रकार से 5 जून से 7 जून तक जिला के सभी स्कूलों में आयुष विभाग के योग विशेषज्ञों व आयुष सहायकों, योग सहायकों, योग समितियों के योग शिक्षकों, प्रवक्ता शारीरिक शिक्षकों, पीटीआई, डीपीआई, खेल विभाग के योग ट्रेनर व पुलिस विभाग के प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 9 से 11 जून तक ब्लॉक स्तर पर प्रशासनिक अधिकारी व अन्य सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, सरपंच, पंच व अन्य निर्वाचित सदस्य पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, एनसीसी कैडेट, स्काऊट व आमजन को जिला के आयुष विभाग के योग विशेषज्ञों व आयुष योग सहायकों, योग समितियों  के योग शिक्षकों, प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा, पीटीआई व डीपीआई, खेल विभाग के योग ट्रेनर एवं पुलिस विभाग के प्रशिक्षित योग प्रशिक्षिक द्वारा स्टेडियम, खेल मैदान व व्यायामशाला में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

सीटीएम गुलजार मलिक ने कहा कि 14 जून से 16 जून तक जिला स्तर पर मंत्रीगण, सांसद, विधायकगण, प्रशासनिक अधिकारी, सभी विभागों के कर्मचारी, निर्वाचित सदस्य, निर्वाचित सदस्य, पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी, एनसीसी कैडेट, स्काऊटस, एनएसएस, नेहरू युवा केंद्र स्टाफ व आमजन के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। इनमें आयुष विभाग के योग सहायकों, योग समितियों के योग शिक्षकों द्वारा योगाभ्यास करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 19 जून को सुबह 7 से 8 बजे तक जिला में योग दिवस की पॉयलट रिहर्सल आयोजित की जाएंगी। इसके अलावा जिला मुख्यालय स्तर पर योग के प्रति जागरूकता के लिए योग मैराथन का भी आयोजन किया जाएगा। मैराथन में स्कूल, कॉलेज, गुरुकुल व विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों के अलावा एनसीसी कैडेट, स्काऊटस, एनएसएस, नेहरू युवा केंद्र स्टाफ व पुलिस विभाग के कर्मचारी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि 21 जून को सुबह 7 से 8 बजे तक अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिला मुख्यालय के अलावा सभी उपमंडल व ब्लॉक स्तर पर भी योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

इस मौके पर डीडीपीओ कंवर दमन, सीएमओ डॉ. अशोक कुमार, डीएओ शंकुतला, डीईओ रविंद्र चौधरी, कार्यकारी अभियंता प्रशांत, बीडीपीओ कंचन लता, पीओ कमलेश गर्ग, चंद्र शेखर के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।


Categories: Uncategorized
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!