कैथल, 11 मई, एडीसी डॉ. बलप्रीत सिंह ने सभी तहसीलदार व नायब तहसीलदार के साथ बैठक के दौरान कहा कि परिवार पहचान पत्र जाति सत्यापन का कार्य 20 मई तक पूरा करें। अगर किसी नागरिक की जाति गलत सत्यापित है, इस https://meraparivar.haryana.gov.in/ReportGrievance लिंक पर अप्लाई करवा कर अपने एरिया के संबंदित सीआरओ व कानूनगो को अपना पुराना जाति प्रमाण पत्र दिखा कर सत्यापित करवा सकते हैं। इस कार्य में कोई भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए और निर्धारित समय पर यह कार्य करना सुनिश्चित किया जाए।
Leave a Reply