ससुराल से लोट रहे कैथल के 2 युवकों की मौत, वाहन की चपेट में आई बाइक

March 5, 2025 4175 0 -4


कैथल (रमन सैनी) जींद के नरवाना खंड के गांव झील के पास मंगलवार रात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर बुधवार की सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में ले नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल इतना पता चल पाया है कि, मृतक कैथल जिले के गांव कनौदा के रहने वाले थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

 

गांव झील में वाहन ने मारी टक्कर

कैथल जिले के गांव कनौदा निवासी एक युवक अपने दोस्त के साथ गांव झील में अपनी ससुराल आया हुआ था। दोनों युवक ससुराल से मंगलवार रात को अपनी बाइक से वापस लौट रहे थे। गांव झील के निकट किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

शवों का कराया पोस्टमार्टम      

बता दें, घटना का बुधवार सुबह उस समय पता चला जब लोगों ने सड़क किनारे बाइक पड़ी देखी और घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों का नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा जांच शुरू कर दी है।


Tags: 2 youths of Kaithal died while returning from in-laws' house, bike got hit by a vehicle Categories: Narwana, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!