कैथल (रमन सैनी)कलायत स्थित एक कपड़ा दुकान से सूट चोरी करने के मामले की जांच एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ प्रभारी एसआई प्रदीप कुमार की अगुवाई में एएसआई मनोज कुमार की टीम द्वारा करते हुए महिला आरोपी हांसी निवासी सोनिका व सुमित्रा को जखोली अड्डा कैथल से गिरफ्तार कर लिया गया।
कलायत निवासी अनिल की शिकायत अनुसार उसकी पत्नी कलायत में कॉस्मेटिक व कपड़े की दुकान चलाती है। 31 मार्च की दोपहर अज्ञात द्वारा उनकी दुकान से करीब 30 सुट चोर कर लिए गए। जिस बारे थाना कलायत में मामला दर्ज किया गया। दोनो महिला आरोपियों से व्यापक पूछताछ दौरान वारदात में प्रयुक्त गाड़ी व चोरीशुदा 4 सुट बरामद कर लिए गए। वारदात में लिप्त अन्य आरोपियों की पुख्ता पहचान कर ली गई है, जिन्हे शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दोनो महिला आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दी गई।
Leave a Reply