चीका में सरेआम 2 भाईयों पर चाकु से हमला! छीना बैग, 1 आरोपी गिरफ्तार

May 6, 2025 60 0 0


कैथल (रमन सैनी) चीका में शाम के समय दुकान से घर लौट रहे 2 भाइयों पर चाकू से हमला करके बैग छीनने के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सीआईए-1 पुलिस द्वारा एक आरोपी को काबू कर लिया गया। शक्ति नगर चीका निवासी सन्नी की शिकायत अनुसार 28 अप्रैल को शाम के समय वह अपने भाई के साथ गुहला रोड़ चीका स्थित उनकी दुकान जिंदल कोमुनिकेशन से बाइक पर घर आ रहा था। रास्ते में मोटरसाइकिल पर सवार 2 नकाबपोश युवकों द्वारा उन पर चाकू से हमला किया तथा उनका बैग छीनकर फरार हो गए। दो बैग से 60-70 हजार रुपए तथा 2 मोबाइल फोन व दुकान की चाबी थी। जिस बारे थाना चीका में मामला दर्ज किया गया।

                  एसपी आस्था मोदी द्वारा मामले की जांच सीआईए-1 को सौंपकर जल्द से जल्द आरोपियों को काबू करने के आदेश दिए गए थे। आदेशों पर खरा उतरते हुए सीआईए-1 प्रभारी एसआई जसवंत सिंह की अगुवाई में एएसआई कमलजीत की टीम द्वारा करते हुए आरोपी संजय बस्ती चीका निवासी रवि को काबू कर लिया गया। आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई। आरोपी का मंगलवार को न्यायालय से 4 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया। 


Tags: 1 accused arrested, 2 brothers attacked with knife in public in Cheeka! Bag snatched Categories: guhla cheeka, कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!