Murder

हत्या करने के मामले में 2 आरोपी भेजे जेल, गंडासी तथा बाइक बरामद

May 28, 2024 1508 0 0


कैथल, 28 मई (रमन सैनी) रोहेड़ा निवासी व्यक्ति की हत्या करने के मामले में थाना राजौंद पुलिस के एसआई मनबीर सिंह की टीम द्वारा आरोपी रोहेड़ा निवासी अभिषेक तथा शेरगढ़ निवासी अंकित उर्फ साहिल को गिरफ्तार करके न्यायालय से 2 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया था।

फाइल फोटो: ललित कुमार DSP

डीएसपी ललित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव रोहेड़ा निवासी महिपाल की शिकायत अनुसार वह दूध की डेयरी का काम करता है और कैथल में रहता है। उसके बड़े भाई राजेंद्र के बच्चे शेरगढ़ गांव में किराये के मकान में रहते हैं। राजेंद्र रोहेड़ा गांव स्थित अपने मकान में अकेला रहता था। 18 मई को वह अपने घर कैथल आया हुआ था। उसे शाम करीब चार बजे सूचना मिली कि राजेंद्र की हत्या हो गई है। इसके बाद वह अपने भतीजे और राजेंद्र के बेटे अभिषेक को साथ लेकर गांव गया। यहां पर मकान के अंदर राजेंद्र का शव खुले आंगन में औंधे मुंह पड़ा था। उसकी कमर, गर्दन पर व सिर पर तेजधार हथियार के 10-12 के गहरे निशान थे और उसके शरीर से काफी खून निकला हुआ था। जिस बारे थाना राजौंद में हत्या का मामला दर्ज किया गया। सीआईए-1 प्रभारी इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह, थाना राजौंद एसएचओ इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह, एसआई मनबीर सिंह तथा साइबर सेल प्रभारी एएसआई सतबीर सिंह की टीम द्वारा अथक प्रयास तथा मेहनत करके तकनीकी पहलुओं सहित सभी एंगल पर काम करते हुए ब्लाइंड मर्डर गुत्थी को सुलझाने में सफलता हासिल की गई थी। डीएसपी ने बताया आरोपी अभिषेक मृतक राजेंद्र का बेटा है। जो राजेंद्र अकसर अभिषेक की मां तथा बहन के साथ गाली गलौच करते हुए भला बुरा कहता था तथा मारपीट करता था, जिससे अभिषेक उसके साथ रंजिश रखने लगा था। राजेंद्र ने ठेके की जमीन के पैसे भी अभिषेक को देने से मना कर दिया था, जिन बातो की वजह से वह अपने पिता से रंजिश रखने लगा था। इस रंजिशन उसने अपने दोस्त अंकित के साथ मिलकर 18 मई को रोहेड़ा स्थित उनके मकान पर गंडासी से वार करके अपने पिता की हत्या कर दी तथा दोनो मौके से फरार हो गए थे। रिमांड अवधि दौरान आरोपियों से पूछताछ उपरांत वारदात में प्रयुक्त गंडासी तथा बाइक बरामद कर ली गई। दोनो आरोपी मंगलवार को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए।


Tags: 2 accused sent to jail in murder case, Gandasi and bike recovered, kaithal crime news 2024, kaithal dsp lalit kumar yadav, kaithal murder news, kaithal police Categories: कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!