कलासर व करोड़ा से चोरी के 2 आरोपी काबू

February 26, 2025 560 0 1


chor

कैथल, 26 फरवरी (रमन सैनी) । चोरी के 2 अलग-अलग मामलों में चौकी किठाना व थाना पूंडरी पुलिस द्वारा 2 आरोपी काबू कर लिए गए। नगर खेड़ा के दानपात्र से पैसे चोरी करने के मामले की जांच चौकी किठाना पुलिस के एस.आई. दलबीर सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी गांव कलासर निवासी नरेंद्र शर्मा को गिरफ्तार कर लिया।
गांव कलासर निवासी सोहन लाल की शिकायत अनुसार 9 फरवरी की रात आरोपी नरेंद्र उपरोक्त द्वारा गांव के नगर खेड़ा के दानपात्र का ताला तोड़कर पैसे चोरी कर लिए। जिस बारे थान राजौंद में मामला दर्ज किया गया। दूसरे मामले में एक मकान में सेंधमारी मामले की जांच थाना पूंडरी पुलिस के एस.आई. हरपाल सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी गांव करोड़ा निवासी विक्रम उर्फ विक्की को गिरफ्तार किया गया।

गांव करोड़ा निवासी सुदेश की शिकायत अनुसार वह 11 जनवरी को अपने मकान को ताला लगाकर अपने मायके में गई हुई थी। 16 जनवरी को जब वह वापिस आई तो घर का ताला खुला हुआ था तथा पेटी से सोना चांदी जेवर व नकदी गायब थी। शिकायत अनुसार यह चोरी विक्की उपरोक्त द्वारा की गई। जिस बारे थाना पूंडरी में मामला दर्ज किया गया। दोनों आरोपी बुधवार को अदालत में पेश किए जाएंगे, जिनसे पूछताछ की जा रही है।


Categories: कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!