गौ तस्करी कर रहे 2 आरोपी गिरफ्तार

November 24, 2024 317 0 2


कैथल, 24 नवंबर (रमन सैनी) गौ तस्करी कर रहे 2 आरोपियों को तितरम पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। गौरक्षा दल हरियाणा तीर्थ धाम पिंडारा जींद के सदस्य बलराज नगर कैथल निवासी बलकार सिंह की शिकायत अनुसार 23 नवंबर की रात उनकी टीम को सूचना मिली की  ट्रक नं. MP07-GB 0448 में ठुंस ठुंस कर गाय लोड कर रखी है, जो यह ट्रक तितरम होकर जींद की तरफ जाएगा। उनकी टीम द्वारा तितरम गांव से आगे निकलते ही उक्त ट्रक को काबू कर करके चालक व परिचालक को पकड़ लिया गया। ट्रक में 11 गाय लोड होनी पाई गई, जिनमें से 1 गाय मृत अवस्था में मिली। सूचना उपरांत मौके पर पहुंचे थाना तितरम से एसआई सुभाष व एचसी पवन कुमार की टीम द्वारा नियमानुसार कार्रवाई उपरांत थाना तितरम में मामला दर्ज करके आरोपी रतनहेड़ी पंजाब निवासी सत सिंह तथा परिचालक यूपी के जिला बस्ती के गांव निरंजनपुर नुवासी राज सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनो आरोपी रविवार को अदालत में पेश किए जाएगें, जिनसे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।


Tags: 2 accused of cow smuggling arrested Categories: nuh, कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!