कैथल, 02 जनवरी (रमन सैनी) वाहन चोरों पर एसपी राजेश कालिया के आदेशानुसार लगातार कार्रवाई करते बाइक चोरी करने के अलग अलग 2 मामलों में 2 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए। पुलिस प्रवक्ता ने बताया की गांव सिरटा निवासी पवन कुमार की शिकायत अनुसार 21 दिसंबर 2024 को उसकी बाइक हनुमान वाटिका कैथल से अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया था। जिस बारे थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज किया गया था। प्रवक्ता ने बताया कि मामले की जांच एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम के एचसी रामेहर सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी गांव अजीमगढ़ निवासी परमिंद्र उर्फ प्रवीण को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके कब्जे से चोरीशुदा बाइक बरामद कर ली गई। दुसरे मामले की जांच चौकी भागल पुलिस के एचसी सुशील कुमार की टीम द्वारा करते हुए आरोपी गांव सिहाली निवासी हरजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि गांव भागल निवासी पाला राम की शिकायत अनुसार 30 दिसंबर 2024 को उसकी बाइक घर के सामने से अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया था। जिस बारे थाना चीका में मामला दर्ज किया गया था। दोनों आरोपियों को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
फोटो नं- 3 बाइक चोर चौंकी भागल पुलिस की गिरफ्त में
फोटो नं. 4 आरोपी बाइक चोर एवीटी स्टाफ पुलिस गिरफ्त में
बाइक चोरी मामले में पीओ आरोपी काबूः-
पीओ पकडो स्टाफ के एचसी कुलदीप की टीम द्वारा वर्ष 2019 दौरान के बाइक चोरी मामले में उद्घोषित अपराधी नरवाना जिला जींद निवासी राहुल को काबू कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी राहुल पर 27 जून 2019 को हुडडा सेक्टर 19 कैथल से एक बाइक चोरी करने का आरोप है। जिस बारे थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज है। आरोपी को उक्त मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया गया था लेकिन आरोपी न्यायालय से जमानत लेने उपरांत न्यायालय में दोबारा हाजिर नहीं हुआ था और भूमिगत हो गया था। आरोपी को न्यायालय ने आदेशों की अवहेलना करने के आरोप में 25 नवंबर 2024 को पीओ घोषित कर दिया था। आरोपी को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Leave a Reply