कैथल, 18 नवंबर () दुपहिया वाहन चोरों पर शिकंजा कसते हुए बाइक चोरी के अलग अलग 2 मामलों में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। बाइक चोरी के एक मामले में की जांच दौरान स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट के एचसी राजीव कुमार की टीम द्वारा एक गुप्त सूचना के आधार पर बस अड्डा कैथल के पास से एक बाइक सहित आरोपी फतेहपुर निवासी राजेश कुमार को काबु कर लिया गया। राजेश उक्त बाइक बारे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। जो चोरी की पाई गई। बता दे कि माजरा रोडान जिला करनाल निवासी सुरेश कुमार की शिकायत अनुसार उसने गांव खेड़ी मटरवा के तालाब में मछली पालन का ठेका लिया हुआ है, जो वहां तालाब के पास से 25 जुलाई को उसकी बाइक अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया था। जिस बारे थाना पूंडरी में मामला दर्ज है। आरोपी शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा, जिससे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। दूसरे मामले में चौकी पूंडरी पुलिस के एचसी राममेहर की टीम द्वारा आरोपी गांव शेरगढ़ निवासी अनुज को नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया। डीग निवासी अमित कुमार की शिकायत अनुसार 6 जून को उसकी बाइक फतेहपुर से अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया था। जिस बारे थाना पूंडरी में मामला दर्ज है। आरोपी किसी अन्य मामले में जिला जेल में बंद था, जिसकी उक्त मामले में गिरफ्तारी के लिए माननीय न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट जारी करवाए गए थे। शुक्रवार को आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर कागजी कार्रवाई पूर्ण करने उपरांत न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Leave a Reply