कैथल (रमन सैनी) तितरम क्षेत्र अंतर्गत एक गांव निवासी 14 वर्षीय नाबालिगा के साथ दुष्कर्म करने के मामले की जांच थाना तितरम पुलिस के पीएसआई सुनील कुमार द्वारा करते हुए आरोपी रमन व अमित को गिरफ्तार कर लिया गया। तितरम थाना के एक गांव निवासी 14 वर्षीय नाबालिगा की शिकायत अनुसार आरोपी रमन की उनके घर के पास केमिस्ट की दुकान है। अमित रमन की बुआ का लडका है। जुलाई महीने में रात के समय उनके घर आकर रमन ने उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। फिर सितंबर महीने में उसकी दुकान पर जबरदस्ती अमित द्वारा उसके साथ गलत काम किया। फिर 11 अक्तूबर को फिर रमन ने घर पर अकेली होने का फायदा उठाकर उसके साथ जबरदस्ती गलत काम किया। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई। जिस बारे थाना तितरम में मामला दर्ज किया गया था। दोनों आरोपी मंगलवार को न्यायालय में पेश किए जाएगें, जिनसे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।
Leave a Reply