कैथल, 29 जनवरी (रमन सैनी) संपत्ती विरुध अपराधियों पर एसपी राजेश कालिया के निर्देशानुसार शिकंजा कसते हुए घर से नकदी व आभूषण चोरी करने के मामले की जांच थाना सिविल लाइन पुलिस के पीएसआई नवीन कुमार द्वारा करते हुए आरोपी गवां बहार टोवां जिला संभल यूपी निवासी पप्पू पाली तथा खोजपुर थाना राजपुरा यूपी निवासी प्रवेश को नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया।
बालाजी कॉलोनी कैथल निवासी जयभगवान की शिकायत अनुसार उसका परिवार 15 जनवरी को किसी काम से बाहर गया हुआ था। उस दौरान अज्ञात व्यक्ति द्वारा मकान का ताला तोड़कर अलमारी से 16000 रुपए नकदी, 5000 की मालाएं तथा 4 तोला सोना के आभूषण चोरी कर लिए गए। जिस बारे थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज किया गया। दोनो आरोपी चोरी के किसी अन्य मामले में जिला जेल में बंद थे। जिनकी उपरोक्त मामले में गिरफ्तारी के लिए माननीय अदालत की मार्फत प्रोडक्शन वारंट जारी करवाए गये थे। दोनों आरोपियों को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Leave a Reply