कैथल, 30 जनवरी : जमीन की खरीद-फरोख्त में लाखों रुपए ठगी करने के मामले की जांच थाना शहर पुलिस के एएसआई दलबीर सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी अग्रसेन कॉलोनी जींद रोड़ कैथल निवासी यशपाल गर्ग तथा हुड्डा सेक्टर 20 कैथल निवासी आशीष सिंगला को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर 20 कैथल निवासी वरुण देव की शिकायत अनुसार वह कुरुक्षेत्र के गांव थाना में एक निजी स्कूल चलाता है और उसकी पत्नी 2016 से 2021 के प्लान में पार्षद रही है। उसका भाई सुभाष चंद मित्तल पेशे से वकील है और अलग से पत्नी सुमन रानी की सहायता से डिपार्टमेंटल स्टोर भी खोल रखा है। शिकायतकर्ता की पत्नी रमा रानी पेशे से अध्यापिका है, जो उसके स्कूल में पढ़ाती है। यशपाल गर्ग व आशीष सिंगला ने उसे व उसके भाई सुभाष चंद मित्तल को पुरानी सब्जी मंडी कैथल में दो दुकान 42 वर्ग गज खरीदने के लिए उकसाया। वे आरोपियों की बात को सही मानते हुए उस समय दो दुकान लेने को राजी हो गए। आरोपियों ने उनसे 42 लाख रुपये ले लिए। एक जुलाई 2020 को रजिस्ट्री उसके व उसकी भाई की पत्नी के नाम हुई थी। रजिस्ट्री में यशपाल विक्रेता है और आशीष सिंगला एक गवाह है, लेकिन अब पता लगा जब शहरवासी किरण ने एक मुकदमा अपनी एक दुकान की मलकियत करते हुए अदालत में डाला, जो अभी लंबित है। इस संबंध में उन्होंने पंचायत की तो आरोपियों ने कहा कि वे उसे अन्य जगह जमीन दे देंगे, लेकिन वहां भी यशपाल ने धोखा किया। आरोपियों ने यह माना है कि उसने एक ही दुकान को शिकायतकर्ता की पत्नी व भाभी के नाम दोबारा रजिस्ट्री करा दी। शिकायतकर्ता ने कहा कि आरोपी जानबूझ कर झूठे व फर्जी दस्तावेज बनाकर खरीदारों को लूट रहे हैं। जिस बारे थाना शहर में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जा रही है।
Leave a Reply