आयशर कैंटर चोरी करने के मामले में स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट द्वारा 2 आरोपी गिरफ्तार !

September 11, 2023 386 0 0


कैथल (रमन), वाहन चोरों पर जिला पुलिस द्वारा एसपी अभिषेक जोरवाल के निर्देशानुसार शिकंजा कसा जा रहा है। इसी कड़ी में कैथल से एक आयशर कैंटर चोरी करने के मामले में स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट द्वारा 2 आरोपियों को काबू करके गिरफ्तार कर लिया गया। शक्ति नगर कैथल निवासी तरशेम की शिकायत अनुसार 31 अगस्त की रात को उसकी आयशर कैंटर को शक्ति नगर कैथल आरा मशीन के सामने से अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गए। जिस बारे थाना शहर में मामला दर्ज किया गया था। मामले की जांच स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट के एसआई रोशन लाल की टीम द्वारा करते हुए शनिवार को खनौरी पंजाब से आरोपी खनौरी पंजाब निवासी गुरजीत को गिरफ्तार किया गया था। अन्य आरोपियों की गिरफ्तार सहित व्यापक पुछताछ की लिए आरोपी गुरजीत का माननीय न्यायालय से 2 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया। रिमांड अवधि दौरान पुछताछ उपरांत एसआई रोशन लाल की टीम द्वारा अन्य आरोपी खनौरी पंजाब निवासी राजेश कुमार उर्फ भोलू को काबू करके गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी राजेश का न्यायालय से 1 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया।


Tags: 2 accused arrested by Special Detective Unit in case of theft of Eicher Canter!, kaithal crime news, kaithal police Categories: कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!