2 मामलों में 3 शराब तस्कर काबू, 22 बोतल हथकढी व 15 बोतल देसी शराब बरामद

September 7, 2023 59 0 0


कैथल07 सितंबर (अजय धानियांअवैध शराब तस्करों पर एसपी अभिषेक जोरवाल के निर्देशानुसार शिकंजा कसते हुए पुलिस द्वारा 2 अलग अलग मामलों में 3 आरोपियों को काबु कर लिया गया। जिनके कब्जे से 22 बोतल हथकढी व 15 बोतल देसी शराब बरामद हुई। थाना पूंडरी पुलिस के एचसी राजेंद्र सिंह की टीम द्वारा सांयकालीन गश्त दौरान एक गुप्त सूचना मिलने उपरांत गांव बधनारा निवासी विनोद कुमार के मकान पर दबिश देकर संदिग्ध विनोद कुमार को काबू कर लिया गया। जांच दौरान आरोपी के कब्जे में एक प्लास्टिक कैनी से 22 बोतल हथकढी शराब बरामद हुई। दूसरे मामले में थाना ढांड पुलिस के एचसी प्रवेश कुमार व एचसी जय भगवान की टीम द्वारा शाम के समय गश्त दौरान एक खुफिया सूचना के आधार पर कौल करनाल रोड पर नाकाबंदी की गई। जहां कुछ समय बाद बाइक पर आए संदिग्ध ईश्वर सिंह व मंगल राम दोनो निवासी कौल को काबु कर लिया गया। जांच दौरान आरोपियों के कब्जे में प्लास्टिक कट्टे से 15 बोतल देसी शराब बरामद हुई। आरोपियों के खिलाफ थाना पूंडरी तथा थाना ढांड में अलग अलग मामले दर्ज करके पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।


Categories: कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, शिक्षा, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!