कैथल 06 जुलाई, एसपी अभिषेक जोरवाल के आदेशानुसार अवैध शराब तस्करों पर पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसकी कड़ी में जिला पुलिस द्वारा 2 किशोर सहित 3 आरोपियों को काबू करके उनके कब्जे से 6.25 बोतल हथकढी शराब व 12 बोतल देसी शराब बरामद की गई।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 4/5 जुलाई की रात को एसआई रामनिवास व सिपाही हंसराज की टीम रात्रीकालीन पेट्रोलिंग दौरान इलाका थाना में मौजूद थी। जहां से पुलिस पार्टी द्वारा खुफिया सूत्रों के आधार पर सिरटा बाईपास पर नाकाबंदी की गई। जहां पर थोडी देर बाद एक स्कूटी पर आए 16 व 17 वर्षीय दो किशोर दोनो निवासी कैथल को पकड लिया। जांच दौरान स्कूटी से 6.25 बोतल हथकढी बरामद की गई तथा पुलिस द्वारा स्कूटी को जब्त किया गया। दूसरे मामले में चौकी रामथली पुलिस के एचसी बिजेंद्र सिंह की टीम द्वारा एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए थेह बुटाना खरकडा रोड पर अंडे की रेहड़ी की आड़ में अवैध शराब बेच रहे संदिग्ध थेह बुटाना निवासी विकास को काबू कर लिया। जांच दौरान आरोपी के कब्जे से 12 बोतल देसी शराब बरामद की गई। उपरोक्त सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जा रही है।
Leave a Reply