अवैध शराब तस्करों व खुर्दो की धरपकड के लिए एसपी उपासना के निर्देशानुसार चलाई जा रही मुहिम तहत जिला पुलिस द्वारा अलग अलग 2 मामलों में 2 आरोपियों को काबू कर लिया गया। जिनके कब्जे से 20 बोतल अंग्रेजी शराब व 350 लाहण बरामद हुआ। थाना कलायत पुलिस के एसआई रामबीर सिंह की टीम द्वारा एक खुफिया सुचना के आधार पर रामनारायण निवास कुराड़ द्वारा गांव दुब्बल में ठेका पर लिए खेत में खेत कोठा पर दबिश दी गई। जहां ड्रम मे हाथ मार रहे आरोपी रामनारायण उपरोक्त को काबु कर लिया गया। जांच दौरान आरोपी के कब्जे में 2 ड्रम से 350 लिटर लाहण बरामद हुआ। दूसरे मामले में चौकी क्योडक पुलिस के एचसी कुलबीर सिंह की टीम द्वारा एक गुप्त सूचना मिलने उपरांत कैथल क्योड़क रोड पर नाकाबंदी की गई। जहां कैथल साइड से आए आरोपी विक्रांत निवासी चिरंजिवी कॉलोनी कैथल को काबु कर लिया गया। जिसके कब्जे से 20 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई। दोनो आरोपियों के खिलाफ अलग अलग मामले दर्ज करके पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
Leave a Reply