– अवैध शराब तस्करों व खुर्दों की धरपकड के लिए एसपी मकसूद अहमद के निर्देशानुसार चलाई जा रही मुहीम तहत शुक्रवार को पुलिस द्वारा अलग अलग मामलो में 2 आरोपियों को काबु कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना ढांड पुलिस के एएसआई सतपाल सिंह तथा सिपाही प्रवीन कुमार की टीम द्वारा गश्त दौरान एक गुप्त सुचना मिलने उपरांत मदुद रोड पर नाकाबंदी की गई। जहां पबनावा साईड से पैदल आए संदिग्ध बंदराना निवासी परविंद्र को पुलिस द्वारा काबु कर लिया गया। जिसके कब्जे से प्लास्टिक कट्टे से 24 बोतल देसी शराब बरामद हुई। दुसरे मामले में थाना सिविल लाईन पुलिस के सिपाही नरेश कुमार की टीम द्वारा एक गुप्त सुचना के आधार पर केपी राईस मिल के पास से आरोपी पटेल नगर कैथल निवासी सोरभ को काबु कर लिया गया। आरोपी वहां पर अंडो की रेहडी लगाकर साथ में शराब बेच रहा था। उक्त सुचना पर मौके पर पहुंचे एचसी विनोद कुमार द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनो आरोपियों के खिलाफ अलग अलग मामले दर्ज करके पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
Leave a Reply