19 जून को फाईनल रिहर्सल तथा 21 जून को मनाया जाएगा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

June 12, 2023 55 0 0


कैथल, 12 जून (          ) डीसी जगदीश शर्मा ने बताया कि 14 जून से 16 जून 2023 तक जिला स्तर योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जखोली अड्डा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के सभागार में किया जाएगा। इस शिविर में सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भाग लेंगे। डीसी जगदीश शर्मा ने बताया कि 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कैथल जिले में प्रत्येक खंड व जिला स्तर पर आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए आयुष विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। जिला स्तरीय कार्यक्रम के ओवरऑल प्रभारी नगराधीश कैथल होंगे। खंड स्तर पर ओवरऑल प्रभारी खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी रहेंगे। सभी विभागों के सहयोग से जिला एवं खंड स्तर पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम हेतु प्रशासकीय अधिकारी,कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई हैं । उन्होंने बताया कि 19 जून 2023 को कार्यक्रम की पायलट रिहर्सल कैथल महाराजा सूरजमल जाट स्टेडियम में आयोजित की जाएगी साथ में 19 जून को ही योग मैराथन का आयोजन भी किया जाएगा। खंड स्तर पर खंड कलायत में अनाज मंडी के प्रांगण में, राजौंद में नई अनाज मंडी के शैड के नीचे, पूंडरी में राजकीय कन्या संस्कृति मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में, खंड ढांड में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, खंड सीवन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में, खंड गुहला में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के खेल परिसर में आयोजित किए जाएंगे ।जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. शकुंतला दहिया ने बताया कि 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन हेतु समयबद्ध तरीके से 3 दिवसीय योग प्रोटोकॉल शिविर के माध्यम से पीटीआई,डीपीआईज,छात्रों,पंच, सरपंच,निर्वाचित सदस्यों एवं गणमान्य व्यक्तियों को प्रशिक्षण जिला स्तर व खंड स्तर पर करवाया जा चुका है। अब 14 जून से 16 जून तक जिला स्तरीय प्रशिक्षण सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों हेतु आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आयुष मंत्रालय भारत सरकार,हरियाणा सरकार के निर्देशन व रजिस्ट्रार हरियाणा योग आयोग के सहयोग अनुसार जिला प्रशासन के निर्देशन में जिला स्तर एवं खंड स्तर पर योग प्रोटोकॉल अनुसार अभ्यास करवाए गए हैं।उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण जिला प्रशासन के निर्देशानुसार योग विशेषज्ञ होशियार सिंह हुड्डा तथा आयुष विभाग में कार्यरत आयुष योग सहायकों द्वारा करवाए जा रहे हैं । आयुष विभाग के सभी अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षा विभाग के पीटीआई, डीपीआईज एवं आयुष योग सहायकों द्वारा योग प्रशिक्षण शिविर में बैठने तथा प्रतिभागियों को अनुशासन बनाए रखने की व्यवस्था करेंगे। खंड कलायत एवं गुहला में पतंजलि योग समिति एवं आयुष योग सहायको के माध्यम से, खंड सीवन एवं ढांड में भारतीय योग संस्थान एवं आयुष योग सहायकों के द्वारा, खंड पुंडरी में आर्ट ऑफ लिविंग के सहयोग से, राजौंद में आयुष योग सहायकों एवं पतंजलि से जितेंद्र ढुल द्वारा कार्यक्रम संपन्न करवाए जा रहे है । आयुष विभाग द्वारा प्रत्येक खंड पर आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी को आयुष ब्लॉक कोर्डिनेटर की डयूटियां लगाई गई हैं।


Categories: किसान, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!