कैथल (रमन सैनी) युवा वर्ग को नशे की लत से बचाने के लिए नशा तस्करों की जड़ मुल तक पहुंचते हुए 19 किलो 200 ग्राम मादक पदार्थ डोडा पोस्त सप्लाई मामले की जांच थाना गुहला पुलिस के एएसआई अमित कुमार की टीम द्वारा करते हुए आरोपी सप्लायर गांव मरोड़ी पंजाब निवासी इंद्रजीत सिंह को काबु कर लिया गया।
7 दिसंबर को एंटी नारकोटिक सेल द्वारा स्यो माजरा निवासी प्रेम सिंह के मकान पर दबिश देकर आरोपी प्रेम सिंह को काबु किया गया था। जिसके कब्जे से एक कट्टा प्लास्टिक से 19 किलो 200 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ था। जिस बारे थाना गुहला दर्ज मामले की आगामी जांच एएसआई अमित कुमार द्वारा अमल में लाई गई। आरोपी प्रेम सिंह ने कबूल किया था कि उसको यह डोडोपोस्त इंद्रजीत सिंह उपरोक्त द्वारा उपलब्ध करवाया गया था। आरोपी इंद्रजीत सिंह के कब्जे से 1500 रुपये ड्रगमनी बरामद की गई है। आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया
Leave a Reply