सीवन पुलिस द्वारा नाबालिग काबू, 153 ग्राम गांजा फूल पत्ती बरामद :- क्षेत्र को नशा मुक्त रखने के लिए एसपी मकसूद अहमद के निर्देश पर चलाई जा रही विशेष मुहिम तहत नशा तस्करी कर रहे एक नाबालिग को काबू कर लिया गया। जिसके कब्जे से एक 153 ग्राम गांजा फूल–पत्ती बरामद हुई। पुलिस प्रवक्ता प्रदीप नैन ने बताया कि थाना सीवन पुलिस के एसआई रमेश कुमार की टीम सांयकालीन गश्त दौरान सीवन क्षेत्र में मौजूद थी। जहां पर उन्हें सहयोगी सूत्रों से गुप्त जानकारी मिली कि सीवन निवासी एक युवक नशीला पदार्थ बेचने का काम करता है। जो इस समय किसी को गांजा फूल पत्ती देने के लिए फर्श माजरा सीवन रोड पर रजबाहा के पास खड़ा है। पुलिस द्वारा तत्परता व मुस्तैदी का परिचय देकर उक्त जगह दबिश देकर सीवन निवासी 16 वर्षीय नाबालिग को काबू कर लिया गया। पुलिस द्वारा दी गई सूचना उपरांत मौके पर पहुंचे एईटीओ कैथल दिनेश कुमार के समक्ष नियमानुसार ली गई तलाशी दौरान नाबालिग के कब्जे में एक पॉलिथीन से 153 ग्राम गांजा फूल पत्ती बरामद हुई। थाना सीवन में एनडीपीएस तहत मामला दर्ज करके पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
Leave a Reply