जुआ खेल रहे 15 आरोपी काबू, 38 हजार 880 रुपए नकदी तथा 206 पत्ते ताश बरामद

October 15, 2023 1192 0 1


कैथल (रमन सैनी) असामाजिक तत्वों की धरपकड़ के लिए एसपी उपासना के आदेशानुसार चलाई जा रही मुहिम तहत रात के समय थाना शहर पुलिस द्वारा ताश से जुआ खेल रहे 15 आरोपियों को काबू कर लिया गया। जिनके कब्जे से 38 हजार 880 रुपए नकदी व 206 पत्ते ताश बरामद हुई। सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। थाना शहर पुलिस के एचसी करनैल की टीम को रात्रीकालीन गश्त दौरान एक गुप्त सूचना मिली कि चंदाना गेट कैथल के पास एक दुकान में कुछ व्यक्ति ताश की मार्फत जुआ खेल रहे है। पुलिस द्वारा रेडिंग पार्टी का गठन करके उक्त नियमानुसार कार्रवाई तहत उक्त दुकान पर दबिश दी गई, जो पुलिस द्वारा वहां ताश पत्तों की मार्फत जुआ खेल रहे आरोपी रोहित, रोहुल, अंकुश, आकाश, प्रदीप कुमार सभी निवासी चंदाना गेट कैथल, शुभम, रजत, ललित कुमार, चंद्र सभी निवासी कानुनगो मोहल्ला कैथल, सलिंद्र निवासी कैथल, विक्की निवासी सीवन गेट कैथल, पारुल निवासी प्रताप गेट कैथल, भारत भुषण निवासी माता गेट कैथल, विशाल निवासी तिवाडा मोहल्ला कैथल तथा हितेश निवासी राबरिया मोहल्ला कैथल को काबू कर लिया गया। जांच दौरान आरोपियों के कब्जे से 34 हजार 780 रुपए तथा फीड मध्य पडे 4100 रुपए सहित कुल 38880 रुपए, 206 पत्ते ताश बरामद हुई। सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।


Tags: 15 gambling accused caught, 880 in cash and 206 playing cards recovered, kaithal crime news, kaithal police, kaithal sp upasana yadav, Rs 38 Categories: कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!